Samsung Galaxy A13 5G कथित रूप से कंपनी का सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन हो सकता है, जिसकी जानकारी लेटेस्ट लीक में सामने आई है। बता दें, अब-तक Samsung का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Galaxy A22 5G था, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी ए12 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि अब यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी फोन होगा। यह फोन कंपनी की A सीरीज़ का हिस्सा बन सकता है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A12 का सक्सेसर होगा।
GalaxyClub.nl की लेटेस्ट
रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Samsung Galaxy A13 5G स्मार्टफोन कंपनी की मौजूदा A सीरीज़ का अगला फोन होगा, जो कि
Samsung Galaxy A12 के सक्सेसर के रूप में दस्तक देगा। पब्लिकेशन ने दावा किया है कि यह कंपनी का सबसे सस्ता 5जी फोन होने वाला है। फिलहाल फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फोन का मॉडल नंबर SM-A136B हो सकता है।
कहा जा रहा है कि यह फोन सैमसंग का सबसे किफायती 5जी फोन होगा, अब-तक
Samsung Galaxy A22 5G कंपनी का सबसे सस्ता 5जी फोन था। तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फोन की
कीमत सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी से कम होगी। Samsung Galaxy A22 5G की कीमत की बात करें, तो भारत में इसे 19,999 रुपये में पेश किया गया था, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।
Samsung Galaxy A12 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए13 5जी फोन सैमसंग गैलेक्सी ए12 का सक्सेसर होगा, तो ऐसे में यह अपग्रेड्स के साथ दस्तक दे सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए12 के
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए12 Android 11 आधारित One UI Core पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया हुआ है। पहले इस फोन को मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, वहीं बाद में इसे ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया, जिसके साथ फोन 6 जीबी रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए12 फोन 8-मेगापिक्सेल शूटर के साथ आता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर है।
फोन की स्टोरज 128 जीबी है, जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है।
सैमसंग ने गैलेक्सी ए12 को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश की है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164x75.8x8.9 एमएम है और वज़न 205 ग्राम है।