Redmi की Turbo 4 Pro के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh से ज्यादा हो सकती है बैटरी

इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी दी जा सकती है। इसे इंटरनेशनल मार्केट में Poco F7 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Turbo 4 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया जा सकता है
  • इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है
  • इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी दी जा सकती है
Redmi की Turbo 4 Pro के लॉन्च की तैयारी, 7,000mAh से ज्यादा हो सकती है बैटरी

इस स्मार्टफोन में .5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Redmi का Turbo 4 Pro इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। जनवरी में कंपनी ने Turbo 4 को पेश किया था। Turbo 4 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 4 दिया जा सकता है। Turbo 4 में MediaTek Dimensity 8400-Ultra था। 

Redmi के जनरल मैनेजर, Thomas Wang ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि कंपनी का एक स्मार्टफोन जल्द ही Snapdragon 8s Gen 4 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह 4 nm ऑक्टाकोर चिपसेट 24 GB तक के LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Snapdragon 8s Gen 3 की तुलना में इसके CPU परफॉर्मेंस में 31 प्रतिशत तक सुधार होने का दावा किया गया है। हालांकि, Wang ने इस स्मार्टफोन के मॉडल की जानकारी नहीं दी है। यह  Turbo 4 Pro हो सकता है। 

इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 7,000 mAh से अधिक की बैटरी दी जा सकती है। इसे इंटरनेशनल मार्केट में Poco F7 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने A5 (4G) को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T7250 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4 GB का  रैम और 128 GB की स्टोरेज है। Redmi A5 में 5,200 mAh की बैटरी दी गई है जो 15 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। Redmi A5 में 1640 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.88 इंच डिस्प्ले 260 ppi की पिक्सल डेंसिटी, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 450 निट्स के पीक ब्राटइनेस लेवल के साथ है। इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Redmi A5 में 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह स्मार्टफोन Android 15 (Go Edition) पर चलता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2 और 3.5mm हेडफोन जैक के विकल्प हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को लेक ग्रीन, सैंडी गोल्ड और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। 


 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

आकाश आनंद

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
आकाश आनंद मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »