Google का
Google Pixel 9 स्मार्टफोन इस वक्त सस्ते में मिल रहा है। विजय सेल्स पर कीमत में कटौती और बैंक ऑफर का लाभ फोन को सस्ते में प्रदान कर रहा है। Google Pixel 9 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले दी गई है। Pixel 9 के रियर में 8x सुपर रेस जूम के साथ 50 मेगापिक्सल ऑक्टा पीडी वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Google Pixel 9 पर मिलने वाली डील और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Google Pixel 9 Offers, Price
Google Pixel 9 का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर
74,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि बीते साल अगस्त में 79,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 7,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 67,999 रुपये हो जाएगी। यह फोन लॉन्च कीमत के हिसाब से कुल 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है।
Google Pixel 9 Specifications
Google Pixel 9 में 6.3 इंच की Actua OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,424 पिक्सल, 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60Hz-20Hz तक रिफ्रेश रेट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लैस है। यह फोन Tensor G4 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल बैंड जीएनएसएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 9 के रियर में 8x सुपर रेस जूम के साथ 50 मेगापिक्सल ऑक्टा पीडी वाइड-एंगल कैमरा और 1/2.55-इंच सेंसर साइज वाला 48 मेगापिक्सल क्वाड पीडी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का डुअल पीडी सेल्फी कैमरा है। Pixel 9 में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 152.8 मिमी, चौड़ाई 72 मिमी, मोटाई 8.5 मिमी और वजन 198 ग्राम है।