Flipkart Super Flash Sunday: फ्लिपकार्ट ने आज सुपर फ्लैश संडे सेल का आयोजन किया है। फ्लैश सेल में Redmi K20, Redmi K20 Pro, Realme 3i, Realme X और Redmi 7A स्मार्टफोन को खरीदने का सुनहरा अवसर होगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट सुपर फ्लैश संडे सेल 28 जुलाई यानी आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फ्लैश सेल में रेडमी के20, रेडमी के20 प्रो, रियलमी 3आई, रियलमी एक्स और रेडमी 7ए स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट बेस्ट प्राइस में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान मुहैया कराएगी। स्टॉक रहने तक ही स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, ऐसे में हम इच्छुक ग्राहकों को सलाह देंगे कि वह पेमेंट और एड्रैस आदि महत्वपूर्ण जानकारी पहले ही सेव कर लें।
जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्लिपकार्ट पर 28 जुलाई यानी आज दोपहर 12 बजे
रेडमी के20 प्रो,
रेडमी के20,
रियलमी एक्स,
रियलमी 3आई और
रेडमी 7ए स्मार्टफोन एक साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। Xiaomi ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन 28 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
भारतीय मार्केट में रेडमी के20 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 21,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है। दूसरी ओर, रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की
कीमत 27,999 रुपये जबकि इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में बेचा जाएगा।
फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी लेकिन आप इन हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर से भी खरीद पाएंगे।बेस्ट प्राइस में मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के अलावा रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो के साथ एयरटेल के ग्राहकों को डबल डेटा ऑफर मिलेगा। इसके लिए 249 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज कराना होगा। शाओमी आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
रेडमी 7ए की
कीमत भारत में 5,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपये है। फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड रंग में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत, शाओमी अपने रेडमी 7ए हैंडसेट के दोनों ही वेरिएंट को 200 रुपये सस्ते में बेचेगी।
हैंडसेट को 5,799 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह छूट जुलाई के लिए है। फ्लिपकार्ट के अलावा 28 जुलाई दोपहर 12 बजे यानी आज रेडमी 7ए को मी डॉट कॉम से भी खरीदा जा सकेगा।
रियलमी एक्स की
कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। रियलमी एक्स को पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में खरीदा जा सकेगा। हैंडसेट की बिक्री केवल फ्लिपकार्ट पर होगी तो वहीं रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर रियलमी एक्स की अगली सेल 31 जुलाई को है।
रियलमी 3आई का
दाम 7,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लैक, डायंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में मिलेगा। हैंडसेट की बिक्री केवल फ्लिपकार्ट पर होगी तो वहीं रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर रियलमी 3आई की अगली सेल 30 जुलाई को है।