Realme 3i बजट स्मार्टफोन की भीड़ में अपने लिए खास जगह हासिल करने में कामयाब होगा? आइए जानते हैं...
Realme 3i की कीमत 7,999 रुपये से शुरू
क्रोमाबूस्ट मोड में रियलमी 3आई से लिया गया लैंडस्केप शॉट। फुल-साइज़ तस्वीर देखने के लिए टैप करें।
रियलमी 3आई पर पोर्ट्रेट मोड में ली गई तस्वीर। फुल-साइज़ तस्वीर देखने के लिए टैप करें
Realme 3i के कैमरा सैंपल फुल-साइज़ में देखने के लिए टैप करें
पीडीएएफ के कारण कैमरा तेज़ी से फोकस करता है। लेकिन इसके लिए सब्जेक्ट पर पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। लैंडस्केप शॉट ठीक-ठाक डिटेल के साथ आते हैं। लेकिन छोटे पत्ते या दूर के पेड़ के डिटेल कैपचर नहीं होते। रोशनी के विपरीत में फोटो खींचने पर हमारा सामना क्रोमेटिक एबरेशन से भी हुआ।
क्लोज-अप शॉट आम तौर पर ठीक-ठाक आए। लेकिन कुछ मैक्रोज़ शॉट काफी फ्लैट थे। 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर डेप्थ आंकने का अच्छा काम करता है। लेकिन कुछ मौकों पर इंसानों के पोर्ट्रेट लेते वक्त फोन ने किनारों को ठीक से डिफाइन नहीं किया।
Realme 3i पर क्रोमाबूस्ट में ली गई तस्वीर। फुल-साइज़ तस्वीर देखने के लिए टैप करें
रियलमी 3आई पर नाइटस्केप मोड में ली गई तस्वीर। फुल-साइज़ तस्वीर देखने के लिए टैप करें
फोन में क्रोमा बूस्ट और नाइटस्केप जैसे क्रिएटिव मोड भी हैं। पेड़ों को शूट करते वक्त क्रोमा बूस्ट को इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव देंगे। क्योंकि ग्रीन टोन बहुत ज़्यादा एग्जीजेरेट हो जाता है। हालांकि, लैंडस्केप शॉट को कलर के बूस्ट होने से फायदा हो सकता है।
नाइटस्केप काम करता है। लेकिन रियलमी एक्स इतना नहीं। संभवतः ऐसा सेंसर के कारण होता है। नाइट सीन ज़्यादा ब्राइट लगते हैं। लेकिन ग्रेन और क्रोमा नॉयज की शिकायत रहती है। नाइटस्केप इनबेल रहने पर कैमरा क्लॉज-अप शॉट में फोकस करने में पिछड़ता है और लैंडस्केप में डिटेल की कमी साफ झलकती है।
Realme 3i के कैमरा सैंपल फुल साइज़ में देखने के लिए टैप करें
Realme 3i पर पोर्ट्रेट मोड में ली गई तस्वीर। फुल-साइज़ तस्वीर देखने के लिए टैप करें
13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा बहुत बुरा नहीं है। अगर आप धैर्य रखते हैं और रोशनी पर्याप्त है तो आप काम के शॉट लेने में सफल होंगे। यहां भी पोर्ट्रेट मोड है। लेकिन ब्लर इफेक्ट बेहद ही आक्रामक है और यह आर्टिफिशियल लगता है। आप इसे नियंत्रित भी नहीं कर सकते।
रियलमी 3आई से आप 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। लेकिन कोई स्टेबलाज़ेशन नहीं है। 720 पिक्सल पर भी वीडियो स्टेबलाइज़ नहीं है जो निराश करने वाली बात है। इमेज क्वालिटी बेहद ही औसत है। लेकिन फोकस करने की स्पीड बुरी नहीं है। कम से कम पर्याप्त रोशनी में।
फोन की बैटरी 4,230 एमएएच की है। यह हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में 16 घंटे 59 मिनट तक चली। जिसे अच्छा माना जाएगा। हम आसानी से फोन करीब डेढ़ दिन इस्तेमाल कर पाए।
फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट नहीं है। रिटेल बॉक्स में दिए गए चार्जर से यह 1 एक घंटे में 48 फीसदी चार्ज हो जाता है। 100 प्रतिशत चार्ज के लिए करीब 2 घंटे का वक्त लगता है।
हमारा फैसला
रियलमी 3आई को मार्केट में इसलिए उतारा गया है कि रियलमी सी2 (रिव्यू) और रियलमी 3 (रिव्यू) के अंतर को पाटा जा सके। 7,999 रुपये वाला इसका शुरुआती वेरिएंट अच्छा विकल्प है। क्योंकि यह रेडमी 7 से 1,000 रुपये सस्ता है। इसके अलावा रियलमी सी2 के टॉप-वेरिएंट खरीदने की कोई वजह नहीं रह जाती, क्योंकि इसकी कीमत रियलमी 3आई के बराबर है।
रियलमी 3आई के 4 जीबी वेरिएंट को खरीदने का सुझाव देना आसान नहीं है। भले ही इसकी कीमत रियलमी 3 से करीब 1,000 रुपये कम है। लेकिन इसकी भिड़ंत Redmi Note 7S (रिव्यू), Asus ZenFone Max Pro M2 और Realme U1 (रिव्यू) जैसे हैंडसेट से है। ये सारे हैंडसेट ज़्यादा रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले, बेहतर कैमरे और ज़्यादा पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं।
अगर आपका बजट सीमित है और आप औसत कैमरे से समझौता कर सकते हैं तो रियलमी 3आई के 3 जीबी रैम वेरिएंट को खरीदने का विचार किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
WhatsApp अब Apple Watch में भी चलेगा! बार-बार नहीं निकालना होगा iPhone, आया नया धांसू फीचर
ISRO की बड़ी कामयाबी, देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 किया लॉन्च
7,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुई Realme C85 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस