Redmi 7A स्मार्टफोन को भारत में एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 अपडेट मई 2020 सिक्योरिटी पैच के साथ मिलना शुरू हो गया है। Xiaomi ने Gadgets 360 को पुष्टि करते हुए बताया है कि भारत में रेडमी 7ए यूज़र्स के लिए यह लेटेस्ट अपडेट फेज़ मैनर में रोलआउट किया गया है। Mi कम्युनिटी फोरम पर पोस्ट किए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूज़र्स को एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 v11 अपडेट मिल रहा है। हालांकि, इस स्क्रीनशॉट में यह खुलासा नहीं हुआ है कि इस अपडेट के जरिए यूज़र्स को क्या कुछ नए फीचर्स उनके स्मार्टफोन में मिलेंगे। बता दें, रेडमी 7ए स्मार्टफोन जुलाई 2019 में आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई आधारित MIUI 10 के साथ लॉन्च हुआ था।
Mi कम्युनिटी
फोरम यूज़र द्वारा पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक,
Redmi 7A का यह एंड्रॉयड 10 अपडेट फर्मवेयर वर्ज़न MIUI 11.0.1.0.QCMINXM के साथ आया है। इस सॉफ्टवेयर अपडेट का साइज़ 1.6 जीबी है और यह मई 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को लेकर आया है। जैसे ही यह अपडेट यूज़र्स के स्मार्टफोन तक पहुंचेगा, उन्हें अपने आप ओवर-द-एयर (OTA) रोलआउट के जरिए नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा भी आप इस अपडेट को मैनुअली चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर अबाउट फोन में जाना होगा और फिर सिस्टम अपडेट में।
जैसा कि हमने पहले बताया, साझा किए गए स्क्रीनशॉट में नए फीचर्स व अपग्रेड्स का उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि, यूज़र्स इस अपडेट के साथ इनहांस्ड सिक्योरिटी और प्राइवेसी जैसे फीचर्स की उम्मीद कर सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि रेडमी 7ए को MIUI 11 के बाद जल्द ही MIUI 12 अपडेट भी मिलेगा, शाओमी ने मई में ही इसकी
घोषणा कर दी थी। MIUI 12 के साथ यूज़र्स को अल्ट्रा बैटरी सेवर, अपग्रेडेड डार्क मोड और ऐप ड्रॉअर जैसे फीचर्स मिलेंगे। हालांकि, चीनी टेक कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया कि आखिर यह अपडेट रेडमी 7ए को कब तक मिल सकता है।
गौरतलब है कि रेडमी 7ए को पिछले साल भारत में स्टेबल MIUI 11 अपडेट मिला था। शाओमी की घोषणा के मुताबिक यह फोन MIUI 12 रोलआउट के थर्ड फेज़ में स्थित है। यह अपडेट नए फीचर्स लेकर आएगा, जैसे कि नया यूआई, क्विक रिप्लाई, डॉर्क प्रिव्यू फीचर्स इत्यादि। रेडमी 7ए के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 2 जीबी रैम उपलबध है। यह फोन सिंगल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।