Xiaomi Redmi 7A आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी रेडमी 7ए की सेल दोपहर 12 बजे Flipkart और Mi.com पर होगी। शाओमी ब्रांड के इस हैंडसेट की अहम खासियतों की बात करें तो रेडमी 7ए में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपेसट, 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, एचडी+ डिस्प्ले और फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम दोनों ही प्लेटफॉर्म पर पुराना फोन देने पर एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
Redmi 7A की भारत में कीमत, सेल का समय और सेल ऑफर्स
रेडमी 7ए (
रिव्यू) की कीमत भारत में 5,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपये है। फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड रंग में मिलेगा। लॉन्च ऑफर के तहत,
शाओमी अपने रेडमी 7ए हैंडसेट के दोनों ही वेरिएंट को 200 रुपये सस्ते में बेचेगी। हैंडसेट को 5,799 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। यह छूट जुलाई के लिए है। रेडमी 7ए की सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और
मी डॉट कॉम पर होगी।
सेल ऑफर की बात करें तो मी डॉट कॉम पर रेडमी 7ए के साथ रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक के साथ 125 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। ग्राहक 399 रुपये में मी प्रोटेक्ट सर्विस भी खरीद सकते हैं, इसके अलावा पुराना फोन वापस करने पर एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।
फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा उपलब्ध है। बैंक ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। पुराना फोन वापस करने पर एक्सचेंज डिस्काउंट, 199 रुपये में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी है।
Redmi 7A specifications
डुअल-सिम (नैनो) आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। रेडमी 7ए में 5.45 इंच की एचडी (720x1440 पिक्सल) स्क्रीन है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज। यूज़र 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।
Xiaomi Redmi 7A कैमरा फीचर्स
रेडमी 7ए के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस है। हैंडसेट में एआई फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आने वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी 7ए की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।