Realme X9 सीरीज़ कथित रूप से चीन की TENAA और 3C वेबसाइट के साथ-साथ रूस की EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। मॉडल नंबर RMX3361 को लेकर माना जा रहा है कि यह वनीला Realme X9 स्मार्टफोन हो सकता है। यह फोन कथित रूप से TENAA और 3C वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे इस फोन के जल्द होने के संकेत मिलते हैं। लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी इशारा मिलता है, जिसमें फोन का डिस्प्ले साइज़, बैटरी क्षमता और डायमेंशन शामिल है। रियलमी एक्स9 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि यह रूस की EEC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3381 के साथ स्पॉट किया गया है।
पुरानी लीक्स के मुताबिक, कंपनी
Realme X9 सीरीज़ फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मॉडल नंबर RMX3361 को लेकर माना जा रहा है कि यह रियलमी एक्स9 सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है, जो कि कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है। Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट के अनुसार, TENAA और 3C वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3361 लिस्ट हुआ है। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस
Realme X9 हो सकता है। लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि यह फोन 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा और इसमें 4,200 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। फोन का डायमेंशन 159.2x73.5x8.0mm होगा।
वहीं, दूसरी ओर मॉडल नंबर RMX3381 को लेकर कहा जा रहा है कि यह Realme X9 Pro स्मार्टफोन हो सकता है, जो कि कथित रूप से रूस की EEC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हो चुका है। लेकिन इससे पहले यह मोनिकर मॉडल नंबर RMX3366 के साथ भी लिस्ट हो चुका है, जिसको लेकर माना जा सकता है कि यह इस मॉडल का अलग वेरिएंट हो सकता है।
पुरानी लीक्स से इशारा मिला है कि RMX3366 मॉडल नंबर वाला रियलमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 12 जीबी रैम दी जा सकती है और यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक दे सकता है। अन्य रिपोर्ट्स में उल्लेख किया गया है कि रियलमी एक्स9 प्रो फोन में 6.55 इंच सैमसंग ई3 सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल का Sony IMX481 सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल होगा। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX616 कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की होगी।