पुरानी लीक्स से इशारा मिला है कि RMX3366 मॉडल नंबर (Realme X9 Pro) वाला रियलमी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में 12 जीबी रैम दी जा सकती है और यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ दस्तक दे सकता है।
माना जा रहा है कि Realme Buds Q2 TWS के भारतीय वेरिएंट का डिज़ाइन पाकिस्तान में लॉन्च हुए मॉडल के समान ही होगा, हालांकि आगामी ईयरबड्स इनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन की जगह एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के साथ आ सकते हैं।