Realme X3 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जो Realme X2 का ही अपग्रेड वर्ज़न है। Realme X3 स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा, डुअल सेल्फी कैमरा और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा रियलमी एक्स3 में अपग्रेडेड लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो इंटरनल हीट को 100 प्रतिशत कवर करता है। इसके अलावा यह फोन प्रीलोडेड स्टारी मोड के साथ आया है, जो दूर के ऑब्जेक्ट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से कैप्चर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें आपको 8 जीबी रैम भी मिलेगा। रियलमी एक्स3 में दिसंबर में लॉन्च हुए रियलमी एक्स2 की तुलना में कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं।
इस लेख में हम
Realme X3 और
Realme X2 की कीमत व स्पेसिफिकेशन की तुलना करेंगे। बताएंगे कि रियलमी एक्स3 में कौन-सी ऐसी चीज़े हैं, जो इसे रियलमी एक्स2 का अपग्रेड वर्ज़न बनाती हैं।
Realme X3 vs Realme X2: Price in Indiaभारत में Realme X3 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प का दाम 25,999 रुपये है। यह फोन आपको आर्कटिक व्हाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा। फोन की पहली बिक्री 30 जून को दोपहर 12 बजे से Flipkart और Realme.com के जरिए शुरू होगी।
Realme X2 की भारतीय कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलता है। फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme X3 vs Realme X2: Specifications, featuresरियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स2 दोनों ही फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करते हैं और एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर काम करते हैं। डिस्प्ले के मामले में रियलमी एक्स3 में 6.6-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। वहीं, रियलमी एक्स2 फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। रियलमी एक्स3 फोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ आता है, जबकि रियलमी एक्स2 में वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच दिया हुआ है।
डिस्प्ले के बाद इन दो फोन में प्रमुख अंतर प्रोसेसर में दिया गया है। Realme X3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आता है। इसमें एड्रेनो 640 जीपीयू के दिया गया है। वहीं रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। हालांकि, रियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स2 दोनों ही फोन में 8 जीबी LPDDR4x रैम दिया गया है।
रियलमी एक्स3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो शूटर के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का सैमसंग जीडब्ल्यू1 प्राइमरी सेंसर शामिल है। इस सेटअप में एक 12-मेगापिक्सल का सेंसर भी है, जिसका अपर्चर एफ/2.5 है और यह टेलीफोटो लेंस, 2x ज़ूम सपोर्ट करता है। रियलमी एक्स2 भी चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी एक्स3 में दो कैमरे दिए गए हैं। यहां 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 कैमरा सेंसर है। वहीं, रियलमी एक्स2 फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रियलमी एक्स3 में 128 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज है, जो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट नहीं करता है। जबकि रियलमी एक्स2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में रियलमी एक्स3 और रियलमी एक्स2 में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। रियलमी एक्स2 में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है, जो कि रियलमी एक्स3 में उपलब्ध नहीं है।
रियलमी एक्स3 फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि रियलमी एक्स2 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दूसरे सेंसर्स की बात करें, तो आपको दोनों फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेंगे।
बैटरी की बात करें, तो रियलमी एक्स3 में 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, रियलमी एक्स2 में बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।
रियलमी एक्स3 फोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है। रियलमी एक्स2 का डाइमेंशन 158.7x75.2x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।