चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने बुधवार को प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में एक इनोवेशन पेश किया। इसे 320 W SuperSonic Charge कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन को लगभग 4.5 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। Realme ने चीन में आयोजित अपने एनुअल 828 Fan Fest में स्मार्टफोन्स के लिए एक नए प्रकार की फोल्डेबल बैटरी भी प्रदर्शित की है।
Realme के वाइस प्रेसिडेंट, Chase Xu ने 320 W सुपरसॉनिक चार्ज टेक्नोलॉजी को पेश किया। कंपनी का दावा है कि इससे
स्मार्टफोन को लगभग 4.30 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इससे डुअल USB Type-C आउटपुट के जरिए Realme के स्मार्टफोन्स को 150 W तक और कम्पैटिबल लैपटॉप को 65 W पर चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन्स के लिए 4,420 mAh रेटेड कैपेसिटी वाली फोल्डेड बैटरी भी प्रदर्शित की है। इस बैटरी को फोल्ड किया जा सकता है और इस वजह से यह फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल की जा सकती है।
कंपनी का P2 Pro जल्द देश में लॉन्च किया जा सकता है। यह अप्रैल में पेश किए गए Realme P1 Pro की जगह लेगा। इस
स्मार्टफोन में तीन स्टोरेज और दो RAM के विकल्प मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने P2 Pro के बारे में जानकारी नहीं दी है। हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में RAM के दो विकल्प - 8 GB और 12 GB हो सकते हैं। इसे 128 GB, 256 GB और 512 GB के स्टोरेज के तीन विकल्पों में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह दो कलर्स में हो सकता है। कंपनी ने 'P' सीरीज में देश में Realme P1 और P1 Pro पेश किए हैं। Realme P1 5G में 6.7 इंच फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
इस स्मार्टफोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। Realme P2 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 45 W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट के साथ है।