बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Realme Neo 8 की मॉडल नंबर - RMX8899 के साथ लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 होगा
यह पिछले वर्ष मई में पेश किए गए Realme Neo 7 की जगह लेगा
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Realme का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। Realme Neo 8 में Samsung का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रांसपेरेंट रियर पैनल होगा। यह पिछले वर्ष मई में पेश किए गए Realme Neo 7 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में 8,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Realme Neo 8 की मॉडल नंबर - RMX8899 के साथ लिस्टिंग हुई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 5 होगा। इसमें Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 16 GB तक RAM दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्टिंग में 2,876 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 9,244 प्वाइंट का का स्कोर मिला है।
Realme Neo 8 को 12 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में Samsung का डिस्प्ले होगा। इसमें ट्रांसपेरेंट रियर पैनल दिया जाएगा। Realme Neo 8 में AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन को भारत और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स में Realme GT 8 के तौर पर लाया जा सकता है। इसमें मेटल का फ्रेम हो सकता है। Realme Neo 8 की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 120x डिजिटल जूम के साथ हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 8,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। भारत में इस सप्ताह की शुरुआत में Realme 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल हैं। इस सीरीज के Realme 16 Pro 5G में AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 6,500 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme 16 Pro 5G में 7,000 mAh की Titan बैटरी है। यह Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ टूल्स भी दिए हैं। इन स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का LumaColor Image ट्यून्ड रियर कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
1.75 करोड़ Instagram यूजर्स का डेटा लीक! साइबर अटैक से ऐसे करें बचाव
Realme Neo 8 में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
CES 2026: मुंह में डालें लॉलीपॉप, बजेगा गाना! ऑडियो टेक्नोलॉजी का सबसे अनोखा नूमना