64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन की तलाश अब ज्यादा मुश्किल नहीं है। यहां तक कि यदि आपका बजट टाइट है और आप अच्छे कैमरा वाले स्मार्टफोन के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, तो भी आपको बाज़ार में एक अच्छा स्मार्टफोन आराम से मिल जाएगा। कुछ समय पहले तक 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाले स्मार्टफोन केवल प्रीमियम या फ्लैगशिप सेगमेंट में शामिल थे, लेकिन अब Samsung Galaxy F41, Poco X3, Realme 7 सीरीज़, Motorola One Fusion+ जैसे स्मार्टफोन की बदौलत आपको बिना फीज़ूल खर्चे के अच्छा कैमरा अनुभव मिलता है। इन सभी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम है और इनमें कैमरा के अलावा और भी बहुत से बेहतरीन हार्डवेयर्स मिलते हैं। यहां हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अच्छी बात यह है कि नीचे दिए सभी स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। हां, इनमें से कुछ स्मार्टफोन के हाई-एंड वेरिएंट के लिए आपके थोड़े अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। तो यदि आपको भी 20,000 रुपये के अंदर 64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप वाले बेस्ट स्मार्टफोन की तलाश है तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। बिना देरी किए चलिए नज़र डालते हैं इन बेस्ट स्मार्टफोन पर।
Samsung Galaxy F41
इस लिस्ट का सबसे नया फोन है सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन। अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च हुए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आने वाला 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और लाइव फोकस सपोर्ट के साथ 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी मिलता है। सेल्फी के लिए
Samsung Galaxy F41 के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है, जो नॉच के अंदर सेट आता है।
फोन Exynos 9611 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 420 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.4-इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी मिलता है। भारत में Samsung Galaxy F41 के 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Poco X3
सितंबर के आखिर में लॉन्च किया गया था
Poco X3 स्मार्टफोन। यह Poco X2 का अपग्रेड है और उसी फोन की तरह 64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप लेकर आता है। पोको एक्स3 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स682 प्राइमरी सेंसर एफ/1.73 लेंस के साथ, 13-मेगापिक्सल सेंसर 119-डिग्री वाइड-एंगल एफ/2.2 लेंस के साथ, एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और आखिर में, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर मिलता है। फ्रंट में आपको एफ/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है, जिसे होल-पंच कटआउट में सेट किया गया है।
फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और HDR10 सपोर्ट मिलता है। Poco X3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट, एड्रेनो 618 जीपीयू और 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम से लैस आता है। पोको एक्स3 एक विशाल 6,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Poco X3 के बेस 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 है।
Realme 7 / Realme 7 Pro
Realme 6 सीरीज़ इस लिस्ट का हिस्सा है और यदि पुरानी सीरीज़ लिस्ट का हिस्सा है तो निश्चित तौर पर इस सीरीज़ की अपग्रेड यानी
Realme 7 सीरीज़ का भी यहां होना बनता है। फोन की कीमत भारत में 19,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। रियलमी 7 प्रो के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है। दूसरी तरफ, रियलमी 7 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है।
Realme 7 और
Realme 7 Pro क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन हैं। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर व 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर है। सेल्फी के लिए Realme 7 हैंडसेट 16 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है।
Motorola One Fusion+
मोटोरोला ने लंबे समय के बाद मिड-रेंज मार्केट में एक ऐसा फोन लॉन्च किया, जिसने काफी तारीफ बटोरी। फोन की कई खासियते हैं, जिनमें बड़ी बैटरी, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और बड़ा डिस्प्ले शामिल है। हालांकि इसका रियर कैमरा सेटअप भी इसकी एक बड़ी खासियत है। यह स्मार्टफोन भारत में जून में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद
Motorola One Fusion+ की कीमत में भी बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसके बाद अब इसका 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,499 रुपये में बेचा जाता है।
Motorola One Fusion+ के पीछे शामिल क्वाड कैमरों में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फ्रंट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
Realme 6 / Realme 6 Pro
Realme 6 सीरीज़ भारत में इस साल मार्च की शुरुआत में लॉन्च हुई थी। सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आते हैं - Realme 6 और
Realme 6 Pro। दोनों स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। हालांकि कीमत में अंतर है। मार्च के समय रियलमी 6 को कंपनी ने 12,999 रुपये और रियलमी 6 प्रो को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था, लेकिन तब से अब तक स्मार्टफोन की कीमत को कई बार बढ़ाया जा चुका है, जिसके चलते Realme 6 की शुरुआती कीमत अब 14,999 रुपये और Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये हो गई है। दोनों स्मार्टफोन के टॉप मॉडल 20,000 रुपये से कम कीमत में मिलते हैं।
रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन में चार रियर कैमरें मिलते हैं। दोनों फोन में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर मिलता है और दोनों ही फोन 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आते हैं। एक सेंसर का फर्क है। Realme 6 में 2 मेगापिक्सल का सेंसर पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए मिलता है। वहीं, Realme 6 Pro में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जिसमें 20x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट शामिल है।
Samsung Galaxy M31 / Samsung Galaxy M31s
Samsung ने भी 2020 में मिड-रेंज मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। कंपनी की Galaxy M-सीरीज़ के स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय हुए हैं। Samsung Galaxy M31 और
Galaxy M31s भी कंपनी के काफी सफल स्मार्टफोन हैं। दोनों स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Bright GW1 प्राइमरी सेंसर इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं, Samsung Galaxy M31s में भी 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन यहां Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम31 की के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के दोनों वेरिएंट के लिए आपको थोड़ी ज्यादा कीमत देनी होगी। फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 20,499 रुपये और 8 जीबी रैम वेरिएंट 22,499 रुपये में आता है।
Redmi Note 9 Pro Max
लिस्ट का आखिरी स्मर्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में काफी सफल रहा है। इस स्मार्टफोन को भी इस साल मार्च में लॉन्च किया गया और अपनी दमदार परफॉर्मेंस, बेहतरीन बैटरी लाइफ और 64-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप के चलते इसनेस काफी सफलता हासिल की है। इस फोन की कीमत में भी काफी बदलाव आया है। लॉन्च कीमत की तुलना में स्मार्टफोन अब महंगा हो गया है। फोन के तीन वेरिएंट हैं।
Redmi Note 9 Pro Max के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 18,499 और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro Max के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में RAW फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।