Realme 8 स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, इस लिस्टिंग में आगामी स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। रियलमी 8 सीरीज़ इस साल सितंबर महीने में लॉन्च हुए Realme 7 सीरीज़ की सक्सेसर हो सकती है। इस सीरीज़ में रियलमी 7 के मुकाबले अपग्रेड स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए जा सकते हैं। रियलमी फोन जिसको लेकर अटकले लगाई जा रही है कि यह रियलमी 8 होगा वह गीकबेंच पर मॉडल नंबर RMX3092 के साथ लिस्ट है। फिलहाल इस कथित रियलमी 8 स्मार्टफोन से संबंधित बहुत ही कम जानकारी सामने आई है, लेकिन गीकबेंच लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस स्मार्टफोन पर फिलहाल काम चल रहा है।
गीकबेंच
लिस्टिंग में Realme फोन मॉडल नंबर RMX3092 के साथ लिस्ट है। टिप्सटर
मुकुल शर्मा और
अभिषेक यादव ने ट्विटर पर कहा है कि यह मॉडल नंबर Realme 8 से जुड़ा हुआ है। यह फोन गीकबेंच पर एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर के साथ लिस्ट है और टिप दी गई है कि यह 8 जीबी रैम के साथ आएगा। रियलमी 8 फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लिस्ट है, जिसकी बेस फ्रीक्वैंसी 2 गीगाहर्ट्ज़ है।
यादव ने कहा किया Realme RMX3092 मॉडल ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) वेबसाइट पर लिस्ट है, जिससे इशारा मिलता है कि यह फोन भविष्य में भारत में भी लेकर आया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी सुझाव दिया है कि इसका Realme 8 Pro वेरिएंट भी हो सकता है। जैसे कि हमने बताया रियलमी 8 स्मार्टफोन से संबंधित फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें,
Realme 7 और
Realme 7 Pro स्मार्टफोन को सितंबर महीने में ही
लॉन्च किया गया था, जिसके कुछ महीनों बाद ही इसके सक्सेसर रियलमी 8 को लेकर आया जा रहा है।
रियलमी 7 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस था, जबकि रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया था। रियलमी 7 प्रो में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमस और हाइ-रेज़ सर्टिफिकेशन मिला था।