रिपब्लिक डे के मौके पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Great Republic Day Sale चल रही है। इस सेल में एक से बढ़कर एक फोन, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप इस दौरान स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो हम आपके अमेजन की बेस्ट डील लेकर आए हैं, जिसमें आप Motorola One Fusion+ को भारी डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। यहां हम आपको मोटोरोला के इस स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola One Fusion+ पर ऑफर
Motorola One Fusion+ के 6 GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन यह 14 प्रतिशत छूट के बाद
18,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन को महज 908 रुपये प्रति माह EMI से भी खरीदा जा सकता है। यह फोन भारतीय बाजार में 2020 में
लॉन्च किया गया था।
बैंक ऑफर के तहत एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत यानी कि 1,250 रुपये तक बचत हो सकती है। एक्सचेंज ऑफर द्वारा पुराना फोन एक्सचेंज में देने पर 17,600 रुपये तक छूट मिल सकती है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर पूरा मिलने पर सिर्फ 1,399 रुपये देकर यह फोन आपका हो सकता है।
Motorola One Fusion+ के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Motorola One Fusion+ में 6.5 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा के लिए इस फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच बैटरी है जो कि 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5, वाई-फाई, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ड्यूल सिम सपोर्ट है। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162.9 mm, चौड़ाई 76.9 mm, मोटाई 9.6 mm और वजन 210 ग्राम है।