Realme 3 Pro को नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने लगा है। रियलमी 3 प्रो को मिला नया अपडेट नए फीचर्स जैसे कि 240 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो-मोशन मोड और नए थीम स्टोर के साथ आ रहा है। Realme 3 Pro को मिले अपडेट के साथ जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। याद करा दें कि Realme 3 Pro को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था और यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। हाल ही में, Realme 3 Pro को अपडेट मिला था जिसके साथ फोन में 960fps स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग मोड को जोड़ा गया था।
Realme 3 Pro को मिले लेटेस्ट अपडेट का फाइल साइज़ 2.69 जीबी है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करने और चार्ज पर लगाने के बाद ही अपडेट करें। रियलमी 3 प्रो को मिले अपडेट का वर्जन नंबर RMX1851EX_11_A.15 है। अगर आपको अपडेट का नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर भी अपडेट की जांच कर सकते हैं। Realme के
सपोर्ट पेज़ से भी अपडेट को डाउनलोड किया जा सकता है।
चेंजलॉग की बात करें तो अपडेट जून एंड्रॉयड 2019 सिक्योरिटी पैच, नोटिफिकेशन मोड में दोनों तरफ से नए स्वाइप जेस्चर, कुछ रीज़न में लॉक स्क्रीन मैगज़ीन फंक्शन और कुछ रीज़न में रियलमी अकाउंट फंक्शन के साथ आ रहा है। Realme ने ऐप मार्केट, थीम स्टोर और गेम सेंटर को भी नए अपडेट के साथ जोड़ा है। कैमरा इंप्रूवमेंट की बात करें तो नया अपडेट 240 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो-मोशन फीचर के साथ आ रहा है। इन सबके अलावा, अपडेट के साथ कई बग को भी फिक्स किया गया है।
Realme 3 Pro का दाम 13,999 रुपये से शुरू होता है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है तो वहीं फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में बेचा जाता है। Realme 3 Pro हैंडसेट कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल रंग में बेचा जाता है।
याद करा दें कि हाल ही में
Realme Leap Days सेल का आगाज़ हुआ है। सेल के दौरान Realme 3 Pro समेत कई अन्य रियलमी स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।
Realme 3 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। रियलमी 3 प्रो में कंपनी ने ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।