Oppo का सब ब्रांड रियलमी जल्द Realme 1, Realme 2 Pro, Realme 2 और Realme C1 स्मार्टफोन को खुद का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम कलरओएस 5.2 अपडेट देने की तैयारी में है। ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए 10 नवंबर से रियलमी 1 के लिए कलरओएस 5.2 सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया है। यूजर को 16 नवंबर को बीटा अपडेट मिलेगा और 25 नवंबर या उसके बाद स्टेबल अपडेट मिलने की उम्मीद है। Realme 2 Pro और Realme 1 को इस महीने वहीं Realme 2 और Realme C1 को कलरओएस 5.2 दिए जाने के लिए काम चल रहा है, दोनों हैंडसेट को जल्द सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने की उम्मीद है।
कंपनी ने इस बात को भी कंफर्म कर दिया है कि कभी भी रियलमी 2 प्रो की कीमत में भी बढ़ोतरी की जा सकती है।
बता दें कि कलरओएस 5.2 में सिंगल-स्वाइप नोटिफिकेशन को हटाने, हेडसेट आइकन समेत कई समस्याओं को फिक्स किया गया है।
Realme 2 और
Realme C1 स्मार्टफोन को 15 नवंबर से नवंबर 2018 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं,
Realme 2 Pro को 20 नवंबर या उसके बाद कलरओएस 5.2 अपडेट मिलेगा।
रियलमी 2 और रियलमी सी1 के लिए कलरओएस 5.2 अपडेट पर अभी काम चल रहा है लेकिन इन दोनों हैंडसेट को अपडेट मिलने में थोड़ा समय लग सकता है। पिछले सप्ताह कंपनी ने
Realme 2 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी मॉडल की कीमत में 500 रुपये, वहीं Realme C1 की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा किया गया था। माधव सेठ ने ट्वीट करते हुए इस बात को कंफर्म किया था और साथ ही कहा था कि रियलमी 2 प्रो की कीमत में फिलहाल बढ़ोतरी नहीं की गई है।