Redmi Note 11 सीरीज का ग्लोबल लॉन्च 26 जनवरी को होने जा रहा है जिसे कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। हालांकि, अभी तक सीरीज के सभी मॉडल्स के बारे में कंपनी ने पुष्टि नहीं की है। रेडमी नोट 11 सीरीज के वनिला वेरिएंट के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। एक रिटेलर साइट की लिस्टिंग में ये स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। फोन में स्नैपड्रैगन फ्लैगशिप प्रोसेसर और क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल दिया गया है। इसके साथ ही लिस्टिंग में Redmi Note 11 वनिला वेरिएंट का प्राइस भी बताया गया है।
Twitter यूजर @
swayneverrmind (via
Xiaomiui, TechInsider) ने सबसे पहले इस वेबपेज को स्पॉट किया जिसमें Redmi Note 11 वनिला के स्पेसिफिकेशन और प्राइस डीटेल्स दिए गए हैं। यह लिस्टिंग ऑनलाइन रिटेलर
Shopee की है जिसमें Redmi Note 11 का प्राइस ₱8,999 (लगभग 13 हजार रुपये) बताया गया है। रिटेलर के इस पेज पर Redmi Note 11 के स्पेसिफिकेशन की पूरी लिस्ट दी गई है। लिस्टिंग में जो इमेज दी गई है उसके अनुसार, Redmi Note 11 वनिला में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है। फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। साउंड के लिए डुअल स्टीरिओ स्पीकर भी लिस्टेड हैं। क्वाड कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस होने के साथ-साथ अल्ट्रावाइड यूनिट और मैक्रो शूटर भी बताए गए हैं।
इसके अलावा इस लिस्टिंग में फोन की बैटरी कैपिसिटी की डीटेल्स भी दी गई हैं। रेडमी नोट 11 में 5000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इस लिस्टिंग में जो स्पेसिफिकेशन इमेज में बताई गई हैं वे फोन के साथ डिस्क्रिप्शन में दिए गए स्पेसिफिकेशन के साथ मेल नहीं खाती हैं।
Redmi Note 11 वनिला के जो स्पेसिफिकेशन यहां पर बताए गए हैं अगर उनके साथ ही यह फोन मार्केट में लॉन्च होता है, तो यह Redmi Note 10 के जैसा होगा। रेडमी नोट 10 और रेडमी नोट 11 वनिला के कई स्पेसिफिकेशन आपस में मिलते हैं। हालांकि, 26 जनवरी को Redmi Note 11 सीरीज का ऑफिशिअल लॉन्च होने जा रहा है जिसके बाद तस्वीर खुद ही साफ हो जाएगी। तब तक इस सीरीज़ के बारे में कुछ और लीक्स भी सामने आ सकते हैं।