हम अकसर आपके लिए उन स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आते हैं, जो या तो बैटरी या कैमरा के लिहाज से बेस्ट होते हैं। इससे पहले हम आपको उन स्मार्टफोन के बारे में बता चुके हैं, जो डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस आते हैं। इसके अलावा हम आपको पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन के बारे में भी बता चुके हैं। अब यदि आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो आपके फोन को तेज़ी से चार्ज कर दे तो हम आपकी इस तलाश को भी आसान बनाने वाले हैं। इस समय मार्केट में ऐसे कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से कुछ स्मार्टफोन 20,000 रुपये से कम कीमत में भी उपलब्ध हैं। Poco X2, Realme 6 Series, Redmi Note 9 Pro Max और आज ही लॉन्च हुआ Poco M2 Pro कुछ ऐसे नाम हैं, जो 30 वाट (30W) फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस आते हैं और इनकी कीमत 20 हजार रुपये के अंदर है। आज की भागती दौड़ती दुनिया में फास्ट चार्जिंग हमारे स्मार्टफोन के लिए एक टॉनिक की तरह है। दमदार हार्डवेयर और हर काम के लिए स्मार्टफोन पर हमारी निर्भरता ने स्मार्टफोन की बैटरी पर काफी ज़ोर डाल दिया है। ऐसे में यूज़र चाहता है कि जितनी जल्दी उसके स्मार्टफोन की बैटरी खत्म होती है, उतनी ही जल्दी वह अपने स्मार्टफोन को वापस चार्ज भी कर सके। ऐसे में पोको एक्स2, रियलमी 6 सीरीज़ और लेटेस्ट पोको एम2 प्रो समेत हम आपको यहां हम 20,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं, जो चार्जिंग के लिए 30 वाट आउटपुट से लैस आते हैं।
Poco M2 Pro
पोको ने अपने दूसरे फोन के तौर पर भारत में
Poco M2 Pro को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन आज यानी 7 जुलाई को
लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है और इस कीमत में फोन जबरदस्त 33 वाट फास्ट चार्जिंग और 5,020 एमएएच बैटरी से लैस आता है। यही वजह है कि इस फोन को लिस्ट में सबसे टॉप स्पॉट दिया गया है। यदि आप फास्ट चार्जिंग वाले एक सस्ते फोन की तलाश में हैं, तो पोको एम2 प्रो आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि फिलहाल Gadgets 360 द्वारा इस फोन का रिव्यू किया जाना बाकी है।
Poco M2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।
Realme 6 Series
रियलमी 6 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन आते हैं और दोनों के सभी वेरिएंट 20 हज़ार रुपये से कम कीमत में आते हैं। सीरीज़ में
Realme 6 और
Realme 6 Pro शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन 30 वाट आउटपुट वाली VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 4,300 एमएएच क्षमता की बैटरी मिलती है।
रियलमी 6 की भारत में कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। फोन का एक 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। Realme 6 के हाई-एंड 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प भारत में 17,999 रुपये कीमत में बेचा जाता है। वहीं, Realme 6 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 17,999 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये और 19,999 रुपये है।
Redmi Note 9 Pro Max
Redmi Note 9 Pro Max Xiaomi के सबसे लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन में से एक है। इसके पीछे एक नहीं, बल्कि कई कारण है। हालांकि यहां हम फास्ट चार्जिंग की बात कर रहे हैं, इसलिए आपको बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 5,020 एमएएच क्षमता की बैटरी आती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 18,499 रुपये में बेचा जाता है। Redmi Note 9 Pro Max का एक 8 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल भी है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।
Poco X2
पोको एक्स2 एक बेहतरीन ऑल-राउंडर है, जो प्रोसेसर, डिस्प्ले, बैटरी समेत लगभग सभी कैटेगरी में अच्छे हार्डवेयर के साथ आता है। इसकी एक खासियत कम कीमत में काफी तेज़ चार्जिंग सपोर्ट का शामिल होना भी है। भारत में Poco X2 की कीमत 17,499 रुपये से शुरू होती है और इस कीमत में स्मार्टफोन में 27 वाट चार्जिंग आउटपुट मिलता है। भले ही इस स्मार्टफोन का आउटपुट ऊपर बताए स्मार्टफोन से 3 वाट कम है, लेकिन कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन मात्र 25 मिनट में 0 से 40 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। यह निश्चित तौर पर काफी तेज़ है। स्मार्टफोन 4,500 एमएएच बैटरी से लैस आता है।
Poco X2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 18,499 रुपये और 21,499 रुपये है।