Poco F2 सीरीज़ पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर छाई हुई है। इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन Poco F2 और Poco F2 Pro को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट्स से आगामी फोन की कीमतों का खुलासा होता है तो कुछ रिपोर्ट्स में इनके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया गया है। हालांकि, अब तक Poco ने इस सीरीज़ को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन प्रतीत होता है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन की लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की थी कि वह अपने 12 मई को होने वाले इवेंट में एक नया प्रोडक्ट पेश करेगी। पुरानी रिपोर्ट्स के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्रोडक्ट कुछ और नहीं, बल्कि पोको सीरीज़ के फोन पोको एफ2 और पोको एफ2 प्रो ही होंगे, जिन्हें 12 मई को ग्लोबल इंवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
आगामी लॉन्च की जानकारी
Poco ने ही अपने
ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी। हालांकि, इस ट्वीट में यह खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर 12 मई को लॉन्च होने वाला आगामी पोको प्रोडक्ट क्या होने वाला है। पोको द्वारा ट्विटर पर साझा किए ट्वीट में एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें यूज़र्स के कई स्क्रीनशॉट्स को दिखाया गया था, यह यूज़र्स अपने ट्वीट में
Poco F2 और
Poco F2 Pro के बारे में ही बात कर रहे थे। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिस आगामी प्रोडक्ट लॉन्च की बात की जा रही है, वह शायद स्मार्टफोन ही हो सकता है। ठीक इसी तरह पोको ने इस हफ्ते एक और
ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें कंपनी ने दावा किया था कि उनका 'सेकेंड जनरेशन' पोको प्रोडक्ट दस्तक देने वाला है। यह सेकेंड जनरेशन पोको एफ2 सीरीज़ की तरफ ही इशारा हो सकता है। बता दें, पोको एफ2 सीरीज़ Poco F1 सीरीज़ का ही अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि साल 2018 में लॉन्च हुई थी।
इन सब के अलावा एक अन्य रिपोर्ट में यह भी
दावा किया गया है कि Xiaomi की स्पेनिश पीआर एजेंसी वर्चुअल Poco इवेंट के लिए इनवाइट्स भेज रही है, जो कि 12 मई को आयोजित है। इस रिपोर्ट के अगले ही दिन एक दूसरी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी 12 मई के इवेंट में पोको एफ2 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, इस रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन की कीमत और कलर ऑप्शन की भी जानकारी दी गई है।
Poco F2 series price, colour options (expected)
रिपोर्ट के अनुसार, कथित पोको एफ2 प्रो के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 570 (लगभग 46,800 रुपये) होगी। इसके अलावा दूसरी रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि पोको एफ2 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 53,300 रुपये) होगी। इसके अलावा 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 61,600 रुपये) होगी।
जानकारी मिली है कि पोको एफ2 प्रो फोन चार कलर ऑप्शन में आएगा, जो हैं- ब्लू, ग्रे, पर्पल और व्हाइट। ठीक इसी तरह एक रिपोर्ट में यह बताया गया है कि पोको एफ2 प्रो स्मार्टफोन
Redmi K30 Pro का रीब्रांडेड वर्ज़न होने वाला है, जो कि चीन में मार्च में लॉन्च हुआ था। इससे पहले खबर आ रही थी कि Poco F2 फोन रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, लेकिन पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने इस खबर को बाद में अफवाह करार दिया।
हालांकि, पोको एफ2 और पोको एफ2 प्रो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, उम्मीद है कि लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में इससे संबंधित जानकारियां भी सामने आ जाएंगी।