Huawei ने चीनी बाजार में
Huawei Pura 70 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। फोटोग्राफी पर फोक्सड इस फ्लैगशिप लाइनअप में 4 मॉडल जैसे कि Pura 70,
Pura 70 Pro,
Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra शामिल हैं। यहां हम आपको Huawei Pura 70 Pro+ और Huawei Pura 70 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ की कीमत और उपलब्धता
Huawei Pura 70 Ultra के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 9,999 युआन (लगभग 1,15,238 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,26,929 रुपये) है। यह स्टार ब्लैक, स्टारबर्स्ट व्हाइट, मोचा ब्राउन और चैनसन ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Pura 70 Pro+ के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 युआन (लगभग 92,280 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 8,999 युआन (लगभग 1,03,971 रुपये) है। यह फैंटम ब्लैक, लाइट वूवेन सिल्वर और स्ट्रिंग व्हाइट जैसे कलर ऑप्शन में आता है। दोनों फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Huawei Pura 70 Ultra, Pura 70 Pro+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Huawei Pura 70 Pro+ और Ultra में 6.8 इंच की OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन, 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz PWM डिमिंग है। सेकेंड जनरेशन कुनलुन ग्लास प्रदान करता है। इसमें एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बैटरी बैकअप के मामले में Pro+ में 5,050mAh की बैटरी दी गई है, जबकि Ultra में 5,200mAh की बैटरी है। दोनों फोन 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा दोनों फोन 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट करते हैं।
Huawei Pura 70 Ultra और Pura 70 Pro+ में Kirin 9010 चिपसेट दिया गया है। चिपसेट में 2.30GHz पर चलने वाले दो बड़े कोर, 2.18GHz पर चलने वाले 6 मिडियम कोर और 1.55GHz पर चलने वाले 4 छोटे कोर शामिल हैं। ग्राफिक्स के लिए इसमें Maleoon 910 GPU है। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हार्मनी ओएस 4.2 पर चलते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, एक आईआर ब्लास्टर और सैटेलाइट कॉलिंग शामिल हैं। दोनों फोन IP68-रेटेड चेसिस से लैस हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो
Huawei Pura 70 Ultra में XMAGE इमेज सिस्टम 1 इंच 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस है। इसमें मैकेनिकली रोटेटिंग टेलीस्कोपिक लेंस है जो इंटरनल एक्सपेंड और कॉन्ट्रैक्ट कर सकता है। दावा है कि यह कम से कम 3,00,000 एक्सपेंशन और कॉन्ट्रैक्शन सहन कर सकता है। इसके अलावा 300 किमी/घंटा की स्पीड पर भी यह क्लियर फोटो क्लिक कर सकता है। प्राइमरी कैमरा f/1.6 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर का सपोर्ट करता है और स्टेबल शॉट्स के लिए सेंसर-शिफ्ट एंटी-शेक टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। इसके साथ 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। Pura 70 Pro+ में f/1.4~f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट वाला समान प्राइमरी कैमरा है। इसमें 12.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो मैक्रो कैमरा है। वहीं दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।