चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X8 सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इसमें Oppo Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 1.5K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स इस वर्ष जनवरी में पेश किए गए Oppo Find X7 और Find X7 Ultra की जगह लेंगे।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Find X8 सीरीज के बारे में जानकारी दी है। इन स्मार्टफोन्स में 1.5K+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल में 6.5 इंच फ्लैट डिस्प्ले और Find X8 Pro में 6.7 इंच या 6.8 इंच माइक्रो कर्व्ड फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इन
स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट हो सकता है। कंपनी की Find X8 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स में 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है।
इस महीने की शुरुआत में
कंपनी ने A3 को चीन में पेश किया था। यह मिड रेंज में 5G स्मार्टफोन है। OPPO A3 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया 12 GB तक RAM के साथ दिया गया है। इसमें 50 मगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। OPPO A3 की 5,000 mAh की बैटरी 45 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसमें 6.67 इंच (2,412 x 1,080 पिक्सल) Full HD+ Amoled डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है।
कंपनी के Find X7 और Find X7 Ultra का प्राइस क्रमशः CNY 5,999 (लगभग 70,000 रुपये) और CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) का है। Find X7 Ultra दो पेरिस्कोप कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें Hasselblad ब्रांडेड क्वाड रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के चार कैमरा हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। Find X7 में हुड के नीचे MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।