Oppo Reno 11 सीरीज को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले, डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 80 वॉट तक रैपिड चार्जिंग जैसी खूबियों से सजाया है। एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलने वाले इन स्मार्टफोन्स की क्या है कीमत और बाकी फीचर्स, आइए जानते हैं।
Oppo Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G Price
Oppo Reno 11 5G का 8GB+256GB मॉडल लॉन्च हुआ है। इसकी
कीमत 10,990,000 VND (लगभग 37,534 रुपये) है। फोन को ब्लू ओसियन वेव्स और कोरल ग्रे कलर्स में लिया जा सकेगा।
Reno 11 Pro 5G को 12GB+512GB वर्जन में लाया गया है। इसकी कीमत 16,990,000 VND (लगभग 58,026 रुपये) है। फोन को पर्ल वाइट और कोरल ग्रे जैसे कलर्स में लिया जा सकेगा।
ओपो की यह सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब इसे भारत में भी लॉन्च किया जाना है। वियतनाम की प्राइसिंग से भारत में इस फोन की कीमत का अनुमान लगाया जा सकता है।
OPPO Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G के specifications, features
दोनों ही स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में FHD+ रेजॉलूशन मिलता है, जो 1080 x 2412 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट भी इसमें है।
OPPO Reno 11 5G और Reno 11 Pro 5G में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Reno 11 Pro का सेल्फी कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। बैक साइड में इन फोन्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। उसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है।
Reno 11 5G में कंपनी ने मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया है, जबकि Reno 11 Pro 5G में डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट है। Reno 11 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Reno 11 Pro 5G में 4600 एमएएच की बैटरी है। यह 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलते हैं, जिनमें लेटेस्ट कलरओएस की लेयर है। इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आई आर ब्लास्टर की खूबियां भी इन फोन्स में हैं। दोनों ही मॉडलों का वजन 200 ग्राम से कम है।