आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Find X9 और Find X9 Pro शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स में कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया Trinity Engine होगा
आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Hasselblad ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X9 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में Oppo Find X9 और Find X9 Pro शामिल हो सकते हैं। ये Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर चलने वाले शुरुआती स्मार्टफोन होंगे। इन स्मार्टफोन्स के लिए चीन में प्री-रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं।
Oppo ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Find X9 सीरीज को 16 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स के लिए चीन में कंपनी की वेबसाइट के जरिए प्री-रिजर्वेशन लिए जा रहे हैं। आगामी स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 दिया जाएगा। कस्टमर्स को इनमें ColorOS 16 प्री-इंस्टॉल्ड मिलेगा। Android 16 पर बेस्ड इस नए यूजर इंटरफेस को 15 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। Oppo के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, Pete Lau ने Oppo Find X9 सीरीज के इंटरनेशनल लॉन्च का भी टीजर दिया है। हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है।
इस स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी की ओर से डिवेलप किया गया Trinity Engine होगा। इस सीरीज के Find X9 में 7,000 mAh और Find X9 Pro में 7,500 mAh की बैटरी होगी। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Hasselblad ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। इस सीरीज के Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 70 mm फोकल लेंथ और f/2.1 अपार्चर के साथ होगा।
इससे पहले Xpertpick ने एक रिपोर्ट में बताया था कि इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500 दिया जा सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का Samsung JN9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 कैमरा दिया जा सकता है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन