दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच का 1.5K (2772×1272 पिक्सल) LTPO डिस्प्ले दिया गया है।
Oppo Find X9 Pro समेत Oppo Find X9 को कंपनी ने गुरूवार को लॉन्च कर दिया। कंपनी के ये फोन MediaTek Dimensity 9500 SoC के साथ आते हैं। फोन में ColorOS 16 का सपोर्ट दिया गया है जो कि Android 16 आधारित है। दोनों ही फोन में Hasselblad पावर्ड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है। फोन में 200MP पेरिस्कोप कैमरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत और सभी खास फीचर्स के बारे में।
Oppo Find X9 की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,399 (लगभग 54,300 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 16GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 4,699 (लगभग 58,000 रुपये) और CNY 4,999 (लगभग 61,700 रुपये) है। 16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) और CNY 5,799 (लगभग 71,600 रुपये) है।
Oppo Find X9 Pro की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 5,299 (लगभग 65,400 रुपये) है, जबकि प्रो वेरिएंट के 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल्स की कीमत क्रमशः CNY 5,699 (लगभग 70,300 रुपये), CNY 5,999 (लगभग 74,100 रुपये) और CNY 6,699 (लगभग 82,700 रुपये) है।
Oppo Find X9 Pro में 6.78 इंच का 1.5K (2772×1272 पिक्सल) LTPO डिस्प्ले दिया गया है। जबकि Find X9 में 6.59 इंच का 1.5K (2760×1256 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही डिवाइसेज 1800 निट्स की ग्लोबल पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं। लोकल पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स की है। फोन में मिलने वाले ProXDR डिस्प्ले में HDR का सपोर्ट दिया गया है। इसमें HDR Vivid, Dolby Vision, और HDR10+ का सपोर्ट है।
Oppo Find X9 Pro और Find X9, दोनों ही में Dimensity 9500 चिपसेट मिलता है। जिसके साथ में 16 जीबी रैम, और 1TB की ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। फोन में एंड्रॉयड 16 आधारित ColorOS 16 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में कई तरह के AI टूल और इमेजिंग टूल दिए गए हैं।
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो Oppo Find X9 में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर मिलता है। साथ में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का Samsung JN5 अल्ट्रावाइड लेंस है। फ्रंट में फोन के अंदर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मिलता है।
Oppo Find X9 Pro में मेन कैमरा और अल्ट्रावाइड लेंस समान हैं। लेकिन यहां कंपनी ने पेरिस्कोप शूटर के तौर पर 200 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। इसमें 3X डिजिटल जूम क्षमता है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Find X9 Pro और Find X9 में क्रमश: 7,500mAh और 7,025mAh की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। धूल और पानी में खराब होने से बचाव के लिए फोन IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस होकर आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन