Oppo की Find X9 सीरीज अगले महीने होगी लॉन्च, 7,500mAh तक की बैटरी
इस सीरीज के Find X9 में 7,000 mAh और Find X9 Pro में 7,500 mAh की बैटरी होगी। आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Hasselblad ट्यून्ड रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। इस सीरीज के Find X9 Pro में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 70 mm फोकल लेंथ और f/2.1 अपार्चर के साथ होगा। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में 6.59 इंच फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।