चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने ColorOS में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़े हैं। कंपनी ने चीन में ColorOS New Year Edition अपडेट में AI क्षमताओं को जोड़ा है। इसे Oppo और OnePlus दोनों के स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि ये फीचर्स इस ऑपरेटिंग सिस्टम के इंटरनेशनल वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं।
Oppo ने AI स्ट्रैटेजी कॉन्फ्रेंस में इन फीचर्स को जोड़ने की जानकारी दी है। इनमें से कुछ फीचर्स Google Pixel 8 सीरीज और Samsung Galaxy S24 सीरीज में दिखे गए थे।
Oppo ने बताया है कि ColorOS अपडेट में सपोर्ट वाले डिवाइसेज के लिए 100 से अधिक AI फीचर्स जोड़े जाएंगे। ColorOS अपडेट में इमेजेज के लिए AI डिलीशन फीचर लाया गया है। यह Pixel 8 के मैजिक इरेजर के समान है। यूजर्स के पिक्चर में किसी विशेष एरिया को हाइलाइट करने पर AI गैर जरूरी ऑब्जेक्ट्स को ऑटोमैटिक तरीके से पहचान कर हटा सकता है। इस OS में AI कॉल समरी फीचर भी जोड़ा गया है।
इसमें चीन में ColorOS में वॉयस-एनेबल्ड असिस्टेंट Xiaobu पर विशेष जोर दिया गया है। ये AI फीचर्स शुरुआत में Oppo और OnePlus के 16 स्मार्टफोन्स में ColorOS अपडेट के जरिए मिलेंगे। इनमें Oppo Find X7, Oppo Find X7 Ultra, Reno 11, Reno 11 Pro, OnePlus 12, Find X6 series, Reno 10 series, Find N3, Find N3 Flip, OnePlus 11, OnePlus Ace 3, OnePlus Ace 2 और OnePlus Ace 2 Pro शामिल हैं।
हाल ही में कंपनी ने Find X7 Ultra को चीन में लॉन्च किया था। यह दो पेरिस्कोप कैमरा वाला पहला
स्मार्टफोन है। कंपनी ने Oppo Find X7 को भी पेश किया था। इसमें हैसलब्लैड की ब्रांडिंग वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। Oppo Find X7 Ultra पहला फोन है, जिसमें सोनी का सेकेंड जेन 1-इंच-टाइप LYT-900 सेंसर दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है और 16 जीबी रैम और 512GB तक की स्टोरेज है। Oppo Find X7 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन सीरीज में एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 32 एमपी का फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी 100W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। पिछले कुछ वर्षों में Oppo की बिक्री बढ़ी है।