Oppo ने अपने अगामी स्मार्टफोन Oppo Ace 2 को लेकर पुष्टि की है कि यह फोन 65 वॉट uperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर दी है, जहां यह इशारा भी मिल चुका है कि यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस स्मार्टफोन में 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग विकल्प मिलेगा। हाल ही में ओप्पो को अपने नए वायरलेस चार्जर के लिए सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है। माना जा रहा है कि इस चार्जर का नाम Oppo 40W 'AirVOOC' वायरलेस चार्जर होगा।
वीबो पर
Oppo ने एक टीज़र पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह 65 वॉट SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को टीज़ कर रहा है। यह सपोर्ट
Oppo Ace 2 में मौजूद होगा। इसके अलावा, कंपनी ने एक अन्य बैटरी से संबंधित फीचर को इस पोस्टर में दिखाया है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह कंपनी का वहीं वायरलेस चार्जर होगा, जिसको लेकर लंबे वक्त से सुर्खियों का बाजार गर्म है।
हाल ही में ओप्पो के कंसोर्टियम में शामिल होने के एक महीने बाद ओप्पो के 40 वॉट वायरलेस चार्जिंग पैड को वायरलेस पावर कंसोर्टियम (WPC) द्वारा प्रमाणित किया गया था।
हालांकि, अभी तक ओप्पो ने इस वायरलेस प्रोडक्ट के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। संभावना है कि इसका सरप्राइज़ लॉन्च 13 अप्रैल को ओप्पो ऐस 2 लॉन्च इवेंट के दौरान ही किया जाए। कंपनी चीन के इस लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन के साथ Oppo Enco 31 TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करने वाली है।
गौलतलब है कि ओप्पो ऐस 2 लॉन्च से पहले एक चीनी रिटेल वेबसाइट पर भी
लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के मुताबिक, ओप्पो का यह आगामी फोन दो कलर ऑप्शन और तीन रैम व स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जो हैं- 8 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 256 जीबी और 12 जीबी रैम + 256 जीबी। कंपनी ने यह भी पुष्टि कर दी है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा। ओप्पो का यह फोन 5जी के सपोर्ट के साथ आएगा, जिसका भार होगा 182 ग्राम।
याद दिला दें कि पिछले साल ओप्पो ने
Oppo Reno Ace में भी 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी थी।