Oppo A5s की कीमत कम की गई है। इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 11,990 रुपये में बिकेगा। ओप्पो ए5एस में इस साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था और फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री बीते महीने ही शुरू हुई थी। देखा जाए तो करीब महीने भर बाद ही ओप्पो ने ओप्पो ए5एस की कीमत कम करने का फैसला किया है। ओप्पो ए5एस के दो और वेरिएंट हैं, जिनकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है।
कटौती के बाद
Oppo A5s के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन को नई कीमत में
अमेज़न इंडिया,
पेटीएम मॉल और
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। फोन सस्ते दाम में ऑफलाइन मार्केट में भी उपलब्ध है। यह
दावा मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा किया गया है। इसके अलावा Oppo ने गैजेट्स 460 को आधिकाारिक पुष्टि भी कर दी है। याद रहे कि ओप्पो ए5एस के 4 जीबी रैम वेरिएंट को मार्केट
12,990 रुपये में उतारा गया था।
याद रहे कि Oppo A5s के 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम वेरिएंट क्रमशः 8,990 रुपये और 9,990 रुपये में उपलब्ध हैं। स्मार्टफोन को इस साल
अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था।
ओप्पो ए5एस स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम ओप्पो ए5एस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 (एमटी6765) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रैम के तीन विकल्प हैं- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी।
फोटो और वीडियो के लिए ओप्पो ए5एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 2 मेगापिक्सल का। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
इनबिल्ट स्टोरेज के आधार पर ओप्पो ए5एस के दो वेरिएंट होंगे- 32 जीबी और 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ आता है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,230 एमएएच की है। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.9x75.4x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।