भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में मिली कुछ राहत के बाद अब आखिरकार Oppo ने अपने स्मार्टफोन की बिक्री शुरू कर दी है। ओप्पो ने स्मार्टफोन सेल के साथ कैशबैक ऑफर भी पेश किया है, जिसमें कंपनी स्मार्टफोन पर 2,599 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है। इस ऑफर में Oppo A5 2020, Oppo F15, और Oppo Reno 3 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी ने कुछ स्मार्टफोन की वॉरंटी की समयसीमा को 1 साल तक बढ़ा दी है, जिसमें खरीद के 180 दिन तक के अंदर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दी जाएगी। केवल इतना ही नहीं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ओप्पो ने सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देते हुए अपनी नई 'कॉन्टेक्टलेस सर्विस' की शुरुआत की है, जिसमें डिलिवरी और सेल के बाद तक की सर्विस शामिल हैं। ग्राहकों को यह सर्विस व्हाट्सऐप और एसएमएस के माध्यम से मुहैया कराई जाएगी।
सबसे पहले बात करते हैं कैशबैक ऑफर और वारंटी एक्सटेंशन की।
Oppo A5 2020 और
Oppo A31 खरीदने वाले ग्राहकों को 1 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर की जा रही है। इन फोन पर जियो का 7,050 रुपये का कैशबैक ऑफर भी लिस्ट है। ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये है और 4 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। ओप्पो ए31 स्मार्टफोन भी इसी बेनेफिट के साथ लिस्ट है, जिसके 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 12,490 रुपये और 6 जीबी मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है।
ठीक इसी तरह
Oppo A9 2020,
Oppo F15,
Oppo Reno 2F,
Oppo Reno 2Z, और
Oppo Reno 3 Pro स्मार्टफोन वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ लिस्ट हैं, जिसमें खरीद के 180 दिनों के अंदर बिना किसी शुल्क स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ एयरटेल डबल डेटा ऑफर 249 रुपये और 349 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिल रहा है। ओप्पो के सभी फोन 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर के साथ लिस्ट हैं, हालांकि यह लाभ केवल बैंक ऑफ बड़ौदा या फेडरल बैंक के ग्राहकों को मिलेगा। EMI विकल्प बजाज फिनसर्व, होम क्रेडिट, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैक, एचडीएफबी सर्विस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी के ये सभी ऑफर्स केवल 31 मई तक ही वैध है।
आपको बता दें, ओप्पो ए9 2020 के 4 जीबी रैम की कीमत 15,990 रुपये है और इसके 8 जीबी रैम की कीमत 18,490 रुपये है। दूसरी तरफ ओप्पो एफ15 के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 21,990 रुपये है। ओप्पो रेनो 2एफ की कीमत 23,490 रुपये और ओप्पो रेनो 2ज़ेड की कीमत 27,490 रुपये है। बात अगर ओप्पो रेनो 3 प्रो की करें, तो इस फोन की कीमत 31,990 रुपये है। इन सब के अलावा Oppo A1k और Oppo A5s स्मार्टफोन भी 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर के साथ
साइट पर लिस्ट हैं।
कंपनी की नई कॉन्टेक्टलेस सर्विस की बात करें, तो ओप्पों ने अपने ग्राहकों के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर और फोन नंबर ज़ारी किया है। ग्राहक इन नंबर पर व्हाट्सऐप व एसएमएस करके ऑर्डर डिलिवरी व सर्विस रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। व्हाट्सऐप के लिए चैट नंबर है +91 9871502777 और एसएमएस का नंबर है +91 9540495404 ।