OnePlus ग्लोबल मार्केट में
OnePlus Nord 3 लाने की तैयारी कर रहा है। इस फोन की कई डिटेल्स जैसे कि ऑफिशियल इमेज, कीमत, 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और IR ब्लास्टर आदि का खुलासा हो चुका है। इससे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाला है। यहां हम आपको वनप्लस नॉर्ड 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि आगामी Nord स्मार्टफोन जुलाई में पेश किया जाएगा। हालांकि, फोन का सटीक नाम ऐसे बताया नहीं गया है। कम्युनिटी फोरम पर "द लैब" कैंपेन के लिए टीजर पोस्ट से सुझाव मिलता है कि नॉर्ड 3 को भारत, यूरोप और APAC रीजन में लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि "द लैब" को शुरू में OnePlus 3 और 3T स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया था। इस कैंपेन का उद्देश्य वनप्लस यूजर्स से अनफिल्टर्ड रिव्यू एकत्रित करना है और रिव्यूअर्स का चयन करते हुए फॉलोअर्स की संख्या पर कंटेंट क्रिएटिविटी पर ध्यान देना था। कई सालों के दौरान वनप्लस को यूजर्स से बेहतरीन कंटेंट और असली रिव्यू मिलें, जिससे "द लैब" वनप्लस कम्युनिटी के अंदर एक नया ट्रेडिशन बन गया।
OnePlus Nord 3 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
अफवाहों के अनुसार,
OnePlus Nord 3 के रियर में OIS के साथ
50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया दिया जाएगा। वहीं Ace V2 में OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो Nord 3 में 6.74 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह स्मार्टफोन प्रोसेसर के मामले में Mediatek Dimensity 9000 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन में
16GB RAM और 128GB या 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन आएगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। सिक्योरिटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।