OnePlus 13R लॉन्च से पहले यहां आया नजर, जानें कैसे होंगे स्पेसिफिकेशंस
OnePlus 13 के साथ OnePlus 13R और OnePlus Watch 3 ग्लोबल मार्केट समेत भारत में 7 जनवरी को कथित तौर पर लॉन्च होने वाले हैं। OnePlus 13R को OnePlus Ace 5 का रीब्रांड कहा जा रहा है। लॉन्च होने से पहले OnePlus का आगामी फोन CPH2691 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर नजर आया है, जो कि OnePlus 13R का भारतीय वेरिएंट हो सकता है। फोन ने सिंगल कोर में 2,189 स्कोर और मल्टी-कोर में 6,613 स्कोर हासिल किया है।