वनप्लस ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी नंबर '4' का इस्तेमाल ना कर अपने अगले फ्लैगशिप फोन को वनप्लस 5 नाम से पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी ने फोन को गर्मियों में ही लॉन्च करने की भी
जानकारी दी थी। अब आने वाले स्मार्टफोन के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है। मजेदार बात है कि, इससे पहले आई ख़बरों में पता चला था कि फोन में 6 जीबी रैम दिया जाएगा लेकिन अब एक लीक स्क्रीनशॉट से आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होने का पता चला है।
एंड्रॉयड प्योर की
रिपोर्ट में बताया गया है कि, चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट
वीबो पर लीक हुए स्क्रीनशॉट के मुताबिक,
वनप्लस 5 के 128 जीबी वेरिएंट में 8 जीबी रैम होगा और यह एंड्रॉयड 7.1.2 आधारित हाइड्रोजनओएस (ऑक्सीजनओस का चीनी वर्ज़न) पर चलेगा। हो सकता है कि वनप्लस 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले दो वेरिएंट पेश करे। लेकिन अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, इसलिए हम आपको इन सूचनाओं पर पूरी तरह भरोसा ना करने की सलाह देंगे।
इससे पहले आई ख़बरों के अनुसार, वनप्लस 5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा फोन में एक 5.5 इंच क्वाड एचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है।
कैमरे की बात करें तो, पिछली रिपोर्ट से इस फोन में 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा होने का खुलासा हुआ है। लेकिन ताजा ख़बरों से पता चला है कि वनप्लस 5 में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप (स्टैंडर्ड आरजीबी + मोनोक्रोम) दिया गा है। एक रिटेल साइट की लिस्टिंग से फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने का पता चला है, जबकि
वनप्लस 3टी में 16 मेगापिक्सल कैमरा होने का पता चला है।
इसके अलावा, पिछली रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वनप्लस 5 स्मार्टफोन में एक डुअल-एज कर्व्ड डिस्प्ले, हार्डवेयर नेविगेशन बटन और पिछले फोन से ज़्यादा पतले बेज़ेल होंगे।