OnePlus 5 और OnePlus 5T स्मार्टफोन के लिए क्रमश: एंड्रॉयड 9 पाई आधारित ऑक्सीजन ओपन बीटा 22 और एंड्रॉयड 9 पाई आधारित ऑक्सीजन ओपन बीटा 20 को जारी कर दिया गया है। याद करा दें कि, पिछले महीने वनप्लस ने चीन में वनप्लस 5 और वनप्लस 5टी यूजर्स के लिए Android 9 Pie आधारित हाइड्रोजन ओएस 9.0 पब्लिक बीटा अपडेट को जारी किया था। चेंजलॉग को देखने से पता चलता है कि नया बीटा अपडेट नए यूआई, नेविगेशन जेस्चर, नए डीएनडी मोड और अन्य फीचर्स के साथ आ रहा है।
याद करा दें कि, OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलते हैं। OnePlus ने
फोरम पेज पर घोषणा करते हुए बताया कि वनप्लस 5 के लिए एंड्रॉयड पाई आधारित ऑक्सीजनओएस ओपन बीटा 22 और OnePlus 5T के लिए एंड्रॉयड 9 पाई आधारित ऑक्सीजन ओपन बीटा 20 को जारी किया गया है। बता दें कि वनप्लस
एंड्रॉयड पी बीटा प्रोग्राम का हिस्सा है।
यह बीटा अपडेट है तो हो सकता है इसमें कई बग भी हो। अगर आप एंड्रॉयड पाई आधारित ऑक्सीजनओएस ओपन बीटा अपडेट को ट्राई करने का विचार कर रहे हैं तो इन
निर्देशों को पहले ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
OnePlus 5 और
OnePlus 5T को मिले बीटा अपडेट के साथ कंपनी ने वेदर ऐप, इंप्रूव सर्च फंक्शन और कई बग को फिक्स किया है। पैरेलल ऐप्स में टेलीग्राम, डिस्कोर्ड, आईएमओ, उबर और ओला सपोर्ट को भी जोड़ा गया है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि स्पीड डायल, इमरजेंसी रेस्क्यू, कॉलिंग इंटरफेस आदि के लिए अपडेट नए डू नॉट डिस्टर्ब मोड और यूआई इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। ओपन बीटा के बाद उम्मीद है कि OnePlus जल्द स्टेबल अपडेट को भी OnePlus 5 और OnePlus 5T स्मार्टफोन के लिए जारी करेगी।