OnePlus चीन में 15 अक्टूबर को BOE के साथ
OnePlus 13 के लिए एक स्क्रीन लॉन्च कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में एक नई डिस्प्ले पेश की जाएगी जो कि OnePlus 13 पर मिलेगी। आज ब्रांड ने एक पोस्टर जारी करके बताया कि OnePlus 13 की डिस्प्ले में क्या मिल सकता है। इसके अलावा एक टेक ब्लॉगर कै जक्सुआन ने दावा किया कि एडवांस स्क्रीन और नई चिप के चलते कीमतों में बढ़ोतरी होगी। आइए OnePlus 13 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13 को मिला डिस्प्लेमेट ए++ ग्रेड स्क्रीन
ब्रांड के अनुसार, OnePlus 13 की सेकेंड जनरेशन की 2K ओरिएंटल स्क्रीन या बीओई एक्स2 डिस्प्ले को दुनिया का पहला डिस्प्लेमेट ए++ सर्टिफिकेशन मिला है और इसने दमदार 21 डिस्प्ले रिकॉर्ड स्थापित किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus 13 में 6.82 इंच की BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले होगी, जिसमें माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिजाइन और अल्ट्रा-थिन साइज के बेजल्स होंगे। डिस्प्ले 3168 x 1440 पिक्सल का रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट पेश प्रदान करेगी। यह वनप्लस का पहला फोन होगा जिसमें अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा। उम्मीद है कि OnePlus चीन में कल के इवेंट में OnePlus 13 और इसकी डिस्प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान करेगा।
OnePlus 13 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा जो कि इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक है। इन खूबियों को शामिल करने से पता चलता है कि यह OnePlus 13 काफी हद तक
OnePlus 12 से महंगा होगा। टेक ब्लॉगर कै जक्सुआन से जब OnePlus 13 की कीमत के बारे में पूछा गया कि 16GB + 512GB वर्जन की कीमत 5,000 युआन से ज्यादा होगी, तो ब्लॉगर ने जवाब दिया कि OnePlus 13 में एक टॉप लेवल चिपसेट और एक अल्ट्रा-लेवल डिस्प्ले है, तो इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 5,200 युआन (लगभग 61,784 रुपये) से ज्यादा होगी। OnePlus 12 के इसी वेरिएंट की कीमत लॉन्च के दौरान 4,799 युआन (लगभग 57,161 रुपये) थी। इसलिए, ऐसा लग रहा है कि OnePlus 13 की कीमत अपने पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 500 युआन (लगभग 5,884 रुपये) ज्यादा हो सकती है।
OnePlus 13 Specifications
लीक से पता चला है कि OnePlus 13 में 24GB तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम, 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज, 100W वायर्ड और 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50-मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN5 कैमरा और एक LYT600 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है। फोन सिंगल-पॉइंट अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग, एक आईआर ब्लास्टर का इस्तेमाल करेगा। यह IP68/69 रेटिंग से लैस होगा, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। ब्लैक और व्हाइट दोनों वर्जन में फ्रॉस्टेड ग्लास टेक्नोलॉजी होगी।