चाइनीज स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने पिछले महीने देश में OnePlus 12R को लॉन्च किया था। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8 चिपसेट दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले है।
इस स्मार्टफोन को दो RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ दो कलर्स में पेश किया गया था। OnePlus ने इसके लॉन्च पर बताया था कि यह UFS 4.0 स्टोरेज को सपोर्ट करेगी लेकिन अब कंपनी ने इसके केवल UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करने की पुष्टि की है। OnePlus 11R और OnePlus 11 के कुछ वेरिएंट्स में समान स्टोरेज के लिए सपोर्ट था। कंपनी के प्रेसिडेंट, Kinder Liu ने एक कम्युनिटी पोस्ट में बताया है कि एक गलती के कारण OnePlus 12R में UFS 4.0 के लिए सपोर्ट बताई गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस
स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स में UFS 3.1 के लिए सपोर्ट है। इन स्मार्टफोन्स में OnePlus का Trinity Engine सॉफ्टवेयर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस बेहतर होता है।
इस पोस्ट में Kinder ने औपचारिक तौर पर क्षमा भी मांगी है और बताया है कि
कंपनी की कस्टमर सर्विस टीम OnePlus 12R को खरीद चुके कस्टमर्स या इसके लिए प्री-ऑर्डर देने वालों की इस बारे में किसी भी शिकायत का समाधान करेगी। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच 1.5K (1,264x2,780 पिक्सल) LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 के साथ 16 GB का LPDDR5x RAM है।
OnePlus 12R में 50 मेगापिक्सल का कैमरा Sony IMX890 सेंसर और f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 100 W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 163.3 x 75.3 x 8.8 mm और भार लगभग 207 ग्राम का है। OnePlus 12R के 8 GB+128 GB वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये और 16 GB + 256 GB वेरिएंट का 45,999 रुपये है। इसे Cool Blue और Iron Gray कलर्स में उपलब्थ कराया गया है।