देश में स्मार्टफोन्स के मार्केट में आज (8 जुलाई) को एक नई कंपनी बिजनेस शुरू कर रही है। NxtQuantum के AI+ ब्रांड के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जा रहा है। इनमें AI+ Pulse और Nova 5G शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में देश में डिवेलप किया गया यूजर इंटरफेस, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इस्तेमाल जाएगा। ये Android 15 पर बेस्ड NxtQuantum OS पर चलेंगे। भारत में इस ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार किया गया है।
AI+ Pulse और Nova 5G का शुरुआती प्राइस 5,000 रुपये का है। इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर AI+ Pulse और Nova 5G के लिए बनाई गई
माइक्रोसाइट से इनके प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। Nova 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस
स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 mAh की है। इसमें 6 GB का RAM और 128 GB की स्टोरेज मिलेगी। इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप नॉच और राउंड कैमरा सिस्टम दिखाई दे रहा है। Nova 5G को पांच कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
AI+ Pulse का कैमरा और बैटरी Nova 5G के समान हैं। हालांकि, इसका कैमरा मॉड्यूल रेक्टैंगुलर शेप में है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े फीचर्स दिए जाएंगे। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इस स्मार्टफोन को पांच कलर्स - Blue, Green, Pink, Black और Purple में उपलब्ध कराया जाएगा।
कंज्यूमर टेक कंपनी NxtQuantum Shift Technologies के फाउंडर Madhav Sheth हैं। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई वर्षों का एक्सपीरिएंस रखने वाले शेठ ने देश में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है। चीन की डिवाइसेज मेकर Honor के भारत में बिजनेस की भी वह कमान संभाल रहे हैं। NxtQuantum Shift Technologies ने कहा है कि है देश में स्मार्टफोन्स का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करने का उद्देश्य यूजर्स को बेहतर और सुरक्षित मोबाइल एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराना है। AI+ स्मार्टफोन्स डिजिटल सुरक्षा के साथ ही यूजर्स की प्राइवेसी को भी सुनिश्चित करेंगे। देश में स्मार्टफोन्स के अफोर्डेबल और मिड-रेंज सेगमेंट में AI+ का मुकाबला Lava, Poco, Vivo और Infinix जैसी कंपनियों से होगा।