कुछ वर्ष पहले स्मार्टफोन मार्केट में बिजनेस शुरू करने वाली Nothing अगले वर्ष फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में Nothing Phone 2a को पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है। कंपनी के पिछले स्मार्टफोन की तुलना में इसके स्पेसफिकेशंस कुछ घटाए जा सकते हैं।
टिप्सटर Roland Quandt ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि Nothing Phone 2a को 8 GB के RAM और 128 GB स्टोरेज और 12 GB के RAM और 256 GB स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में लाया जा सकता है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस
स्मार्टफोन का प्राइस लगभग 400 डॉलर का होने की संभावना है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि Nothing Phone 2a में 50 मेगापिक्सल का Samsung S5KNG9 प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसमें फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर हो सकता है।
इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimenisty 7200 SoC दिया जा सकता है। इसका 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 1,084 x 2,412 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस वर्ष जुलाई में Nothing ने देश में Nothing Phone 2 को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 1 SoC और Glyph इंटरफेस दिया गया है। इस स्मार्टफोन के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का
प्राइस 44,999 रुपये 12 GB + 256 GB का 49,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) LTPO OLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड Nothing OS 2.0 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है। Nothing Phone की डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर OIS और इन-सेंसर जूम के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। हाल ही में Nothing ने अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बेंगलुरू में खोला था। इसमें दो घंटे के अंदर प्रोडक्ट को रिपेयर करने की सुविधा मिलेगी।