स्मार्टफोन मेकर Nothing अपने दूसरे हैंडसेट Nothing Phone 2 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी OnePlus के पूर्व को-फाउंडर, Carl Pei के इस स्टार्टअप ने Nothing Phone 2 के लॉन्च की समयसीमा की पुष्टि की है। इस सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन को अमेरिका में भी बेचा जाएगा।
फर्म ने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। Nothing Phone 1 की तुलना में इसमें हुड के नीचे ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है। Nothing ने ईमेल से दिए एक
स्टेटमेंट में बताया है कि Nothing Phone 2 को इस वर्ष गर्मी के सीजन में लॉन्च किया जाएगा। इससे जून से सितंबर के बीच इसके लॉन्च का संकेत मिल रहा है। इसके साथ ही फर्म ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को अमेरिका में भी बेचा जाएगा।
इसके अलावा फर्म ने अपने इसके सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन के प्रीमियम होने को भी दोहराया है। इसमें Snapdragon 8 Series का प्रोसेसर होगा। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि इसमें Qualcomm का कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा। Qualcomm के एक एग्जिक्यूटिव ने मार्च में बताया था कि इस हैंडसेट में पिछले वर्ष पेश किया गया Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया जाएगा। Nothing ने एक GIF के साथ ट्वीट किया है जिसमें Nothing Phone 2 का रियर पैनल दिख रहा है। इसमें रेड LED लाइट चमक रही है। इस ट्वीट में एक लैंडिंग पेज का भी लिंक है। हालांकि, इस पेज पर कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है।
यह स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर देखा गया था। एक टिप्सटर ने इसे मॉडल नंबर के साथ देखा था और इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिलने का दावा किया था। फर्म के पहले स्मार्टफोन को कस्टमर्स ने पसंद किया था। इसके आगामी स्मार्टफोन को भी सफलता मिल सकती है। हालांकि, भारत में इसे
एपल, सैमसंग, वीवो, शाओमी, वनप्लस और लावा जैसे बड़े स्मार्टफोन मेकर्स से कड़ी टक्कर मिल सकती है। देश के स्मार्टफोन मार्केट में प्रीमियम सेगमेंट में एपल और सैमसंग का दबदबा है। पिछले वर्ष एपल ने देश में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा भारत में एपल ने आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की भी योजना बनाई है।