एचएमडी ग्लोबल ने इस साल की शुरुआत के साथ ही कई नोकिया फोन जारी किए हैं। लेकिन अभी तक बाज़ार में (सिर्फ चीन में) नोकिया 6 को ही उपलब्ध कराया गया है। दूसरे नोकिया फोन, जैसे नोकिया 3 और नोकिया 5 को दूसरी तिमाही में लॉन्च करने की घोषणा की। अब, एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया ब्रांड वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन को 120 बाज़ारों में जारी करने की तारीख की पुष्टि कर दी है।
कंपनी ने नोकियापावरयूज़र को
बताया कि नोकिया सीरीज़ के सभी स्मार्टफोन को दूसरी तिमाही में एक साथ 120 बाज़ारों में पेश किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, ''एचएमडी के पास नोकिया 3, 5 और 6 को 2017 की दूसरी तिमाही में एक साथ 120 बाज़ारों में लॉन्च करने की महत्वाकांक्षी योज़ना है। यह महत्वाकांक्षी इसलिए है, क्योंकि एचएमडी एक स्टार्टअप है, हालांकि इइसे नोकिया और फॉक्सकॉन का सपोर्ट हासिल है।''
नोकिया 6 को जनवरी में चीन में जारी किया गया था। और इसके बाद एचएमडी ने
नोकिया 3 व
नोकिया 5 स्मार्टफोन को पिछले महीने एमडब्ल्यूसी में लॉन्च किया था।
एचएमडी ग्लोबल के भारत में वाइड प्रेसिडेंट, अजय मेहता ने गैज़ेट्स 360 को
बताया कि एंड्रॉयड फोन भारत में मई के अंत तक या जून की शुरुआत में आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने उन्होंने संकेत दिए कि
नोकिया 3310 (2017) थोड़ा जल्दी भारत पहुंच सकता है। मेहता ने यह भी बताया कि इन फोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों चैनल पर लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी 'मेक इन इंडिया' विकल्प के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है।
गैज़ेट्स 360 ने एचएमडी ग्लोबल के सीईओ आर्टो न्यूमेला ने भी बात की। और उन्होंने कंपनी की जनवरी में हुई वापसी के दौरान नोकिया से उनके पारदर्शी रिश्तों के बारे में भी बताया। उन्होंने नए 3310 फ़ीचर फोन में व्हाट्सऐप आने को खारिज़ कर दिया। इसके अलावा उन्होंने इन स्मार्टफोन के लिए रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट पर कंपनी के फोकस पर भी बात की। नोकिया ने हाल ही में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 में मंथली सिक्योरिटी अपडेट देने की भी पुष्टि की थी।
कीमत की बात करें तो नए नोकिया 3 की कीमत 139 यूरो (करीब 9,800 रुपये) जबकि नोकिया 5 की कीमत 189 यूरो (करीब 13,500 रुपये) है। वहीं, दूसरी तरफ़ नोकिया 6 229 यूरो (करीब 16,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। नोकिया 3310 (2017) 49 यूरो (करीब 3,500 रुपये) के साथ बजट रेंज में रहेगा।
जहां नोकिया 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगाा पर चलता है वहीं नोकिया 5 एंड्रॉयड 7.1.1. नूगा पर चलता है। दोनों ही स्मार्टफोन सिंगल सिम और डुअल सिम वेरिएंट में उपलब्ध होंगे हालांकि इसकी उपलब्धता अलग-अलग बाज़ारों के हिसाब से होगी। नोकिया 3 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले, एक क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा और 2650 एमएएच की बैटरी है।
नोकिया 5 में फिंगरप्रइंट सेंसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी (720x1280 पिक्सल), 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3000 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है। इसके अलावा नोकिया 6 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 3000 एमएएच बैटरी, 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (अपर्चर एफ/2.0) है।