नोकिया (Nokia) ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) अपने स्मार्टफोन के लिए तेज़ी से सॉफ्टवेयर अपडेट को जारी करती आई है। अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने नोकिया 5 (Nokia 5), नोकिया 6 (Nokia 6) और नोकिया 8 (Nokia 8) के लिए मार्च 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को रोल आउट कर दिया है। इसके अलावा नोकिया 9 प्योरव्यू को भी अपडेट मिल गया है जिससे कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर अब तेज़ी से काम करेंगे।
Nokia Mob की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले सप्ताह एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने
कम्युनिटी पोस्ट में कहा था कि Nokia 5, नोकिया 6 (Nokia 6) और नोकिया 8 (Nokia 8) को मार्च सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलने में देरी हो गई है। यूज़र रिपोर्ट के हवाले से Nokia Power User की
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब इन तीनों स्मार्टफोन के लिए अपडेट को जारी कर दिया गया है।
नोकिया पावर यूज़र की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर Nokia 5, Nokia 6 और Nokia 8 को मिले अपडेट के फाइल साइज की बात करें तो यह क्रमश: 267 एमबी, 345 एमबी और 95 एमबी है। इस साल के शुरुआत में Nokia ब्रांड के तीनों स्मार्टफोन को लेटेस्ट एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिल गया था। याद करा दें कि
नोकिया 5 को इस साल जनवरी में तो वहीं नोकिया 6 और
नोकिया 8 को एंड्रॉयड पाई अपडेट फरवरी में प्राप्त हुआ था।
Photo Credit: Nokia Power User
HMD Global ने शुरुआत में इसी बात को स्पष्ट कर दिया था कि सभी नोकिया स्मार्टफोन यूज़र को कम से कम दो साल तक ओएस अपडेट मिलते रहेंगे।
Nokia 5,
Nokia 6 और
Nokia 8 के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट को जारी करने के अलावा एचएमडी ग्लोबल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
नोकिया 9 प्योरव्यू (Nokia 9 PureView) के लिए एंड्रॉयड पाई आधारित अपडेट को रोल आउट किया है।
इसका बिल्ड वर्जन 4.22सी और अपडेट का फाइल साइज़ 250 एमबी है।
नोकिया पावर यूज़र की रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट लेटेस्ट अप्रैल 2019 सिक्योरिटी पैच, स्टेबिलिटी और यूआई इंप्रूवमेंट के साथ आ रहा है। यूज़र की रिपोर्ट के अनुसार, अपडेट कैमरा इंप्रूवमेंट स्पीड, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर पहले से बेहतर ढंग से काम करता है और स्मार्टफोन तेज़ी से अनलॉक हो जाता है। इसके अलावा फेस अनलॉक भी तेज़ गति से काम करता है।
मार्च में यह बात सामने आई थी कि
Nokia 9 PureView को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। याद करा दें कि एचएमडी ग्लोबल ने इस साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) के दौरान स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। नोकिया 9 की मुख्य खासियत इसमें मौजूद पेंटा-लेंस कैमरा सेटअप है।