बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola की Edge 60 सीरीज जल्द पेश की जा सकती है इस सीरीज के Edge 60 Fusion को जल्द देश में लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष लाए गए Edge 50 Fusion की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
देश में Motorola की यूनिट ने नई Edge के एक स्मार्टफोन के लॉन्च का टीजर दिया है। ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart के ऐप पर एक प्रमोशनल वीडियो में Edge 60 Fusion के लॉन्च का संकेत दिया है। हालांकि, इस वीडियो में इस
स्मार्टफोन के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं है। हाल ही में टिप्सटर Evan Blass (@evleaks) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Edge 60 Fusion के स्पेसिफिकेशंस को लीक किया था।
इस स्मार्टफोन का डिजाइन Edge 50 Fusion के लगभग समान है। हालांकि, इसमें डुअल कैमरा के बजाय ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसके स्क्वेयर शेप वाले कैमरा आइलैंड में LED फ्लैश यूनिट दिख रही है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA कैमरा हो सकता है। इसके क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले में बहुत स्लिम बेजेल्स हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेंटर पर
कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को लाइट ब्लू, सैलमन और लैवेंडर कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
Motorola का Razr 60 Ultra भी जल्द पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन ऑनलाइन लीक हुआ है। इस स्मार्टफोन के मैटेलिक एलॉय फ्रेम में वॉल्यूम बटन, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, सिम स्लॉट और स्पीकर दिख रहे हैं। इस क्लैमशेल स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में चार इंच के OLED कवर डिस्प्ले के दोनों ओर ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED इनर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट के साथ होगा। Razr 60 Ultra में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 4,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। Razr 60 Ultra में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। Motorola की Razr सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस स्मार्टफोन सीरीज से कंपनी को अपनी सेल्स बढ़ाने में सहायता मिली है।