मोबाइल मार्केट की शुरुआती कंपनियों में शामिल Motorola का Edge 40 Neo अगले सप्ताह इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह Edge 30 Neo की जगह लेगा। कंपनी की रोमानिया की यूनिट ने इसका एक पोस्टर शेयर कर इसके लॉन्च की जानकारी दी है।
Mobilissimo के अनुसार,
कंपनी की रोमानिया की यूनिट ने एक इनवाइट शेयर किया है जिससे इस स्मार्टफोन के 14 सितंबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो रही है। इसे Sea Blue सहित तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि Motorola Edge 40 Neo में 6.55 इंच P-OLED स्क्रीन कर्व्ड एजेज के साथ होगी। इसका पैनल FHD+ रिजॉल्यूशन और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसके डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में Dimensity 1050 चिपसेट होने की संभावना है। इसमें 12 GB का RAM और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 68 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने Moto G84 5G को भारत में लॉन्च किया था। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Moto G82 5G की जगह लेगा। इस
स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 695 SoC दिया गया है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 12 GB + 256 GB के एकमात्र वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये है।
Moto G84 5G की बिक्री 8 सितंबर से शुरू होगी। इसे वीगन लेदर फिनिश के साथ Viva Magenta और Marshmallow Blue कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। यह Midnight Blue 3D एक्रिलिक ग्लास फिनिश में भी उपलब्ध होगा। इसका 6.55 इंच फुल HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 SoC 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है। कंपनी ने इसके लिए एक वर्ष के एंड्रॉयड अपडेट और तीन वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।