बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Motorola जल्द ही अपनी अगली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में शामिल Motorola Razr 40 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं। इस स्मार्टफोन में दो आउटर कैमरा के साथ एक्सटर्नल डिस्प्ले हो सकता है। यह डिस्प्ले Samsung और Oppo के मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से बड़ा है।
इसी सप्ताह कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट कर दो फोल्डेबल
स्मार्टफोन्स का संकेत दिया था। ये Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 हो सकते हैं। कंपनी ने 1 जून को Motorola Razr 40 Ultra फ्लिप स्मार्टफोन के इंटरनेशनल लॉन्च की जानकारी दी है। सके साथ ही यह इसके लोअर वेरिएंट Motorola Razr 40 को भी पेश कर सकती है। टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने दावा किया है कि Motorola Razr 40 Ultra का प्राइस लगभग 1,000 डॉलर (लगभग 82,600 रुपये) हो सकता है। इसकी तुलना में Oppo Find N2 Flip को 849 पाउंड (लगभग 87,300 रुपये) और Samsung Galaxy Z Flip 4 को 999 डॉलर (लगभग 82,400 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
Motorola Razr 40 Ultra का डिजाइन भी लीक हुआ है। यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ हो सकता है। इसमें 6.9 इंच FHD+ pOLED और 3.4 इंच OLED डिस्प्ले को इनर और आउटर डिस्प्ले में दिया जा सकता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल की डुअल कैमरा यूनिट होने की संभावना है।
कंपनी ने भारत में अपनी Edge 40 सीरीज के पहले
स्मार्टफोन को 23 मई को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यूरोप में पेश किया गया था। देश में इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का टीजर दिया है। Motorola Edge 40 को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 SoC होने की पुष्टि हो रही है। इसका मेटल फ्रेम और वीगन लेदर में बैक पैनल होगा। कंपनी का दावा है कि यह IP68 रेटिंग वाला सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन है। यह कंपनी के फ्लैगशिप Edge 40 Pro से निचले सेगमेंट में है।