Motorola Edge 70 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा
इस स्मार्टफोन में एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल कैमरा यूनिट दी जाएगी। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W वायर्ड और 15 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह Android 16 पर बेस्ड Hello UI पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ होगा। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग चैंबर दिया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में मोटोरोला ने बताया है कि भारत में Motorola Edge 70 को 15 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री कंपनी के ई-स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर Motorola Edge 70 के लिए एक अलग माइक्रोसाइट बनाई गई है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसे Pantone Gadget Grey, Pantone Lily Pad और Pantone Bronze Green कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा।
Motorola Edge 70 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इसके डिस्प्ले के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 68 W वायर्ड और 15 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह Android 16 पर बेस्ड Hello UI पर चलेगा। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और Macro Vision के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इसमें दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल हैं। इस स्मार्टफोन में Dolby Atmos के लिए सपोर्ट होगा। हाल ही में Motorola Edge 70 को चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में पेश किया गया था।
इस स्मार्टफोन के कैमरा 4K तक रिजॉल्यूशन के वीडियो 60 fps तक शूट कर सकेंगे। इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर कूलिंग चैंबर दिया जाएगा। Motorola Edge 70 में एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमीनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 5.99 mm की होगी। Motorola Edge 70 के लिए तीन वर्ष के OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन