जानकारी मिली है कि Motorola अपनी मोटो जी7 सीरीज़ के स्मार्टफोन से अगले साल फरवरी में पर्दा उठाएगी। लीक के मुताबिक, Moto G7 सीरीज़ 2018 की Moto G6 सीरीज़ का अपग्रेड है और इस सीरीज़ के Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play व Moto G7 Power पावर पेश किए जाएंगे। इस साल की तरह लेनोवो की यह कंपनी 2019 में भी अपनी जी7 सीरीज़ के फोन को ब्राज़ील में लॉन्च करेगी। अब तक ब्राज़ील मोटोरोला के लिए बेहद ही भरोसेमंद बाज़ार रहा है। ऐसे में कंपनी का फैसला बिल्कुल गलत नहीं लगता।
पुर्तगाली वेबसाइट Tudo Celular के मुताबिक, Moto G7 का लॉन्च इवेंट 25-28 फरवरी को होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) से ठीक पहले आयोजित होगा। इंडस्ट्री के सूत्रों ने इस वेबसाइट को बताया कि इन फोन से फरवरी की शुरुआत में पर्दा उठाया जाएगा। मज़ेदार बात है कि कंपनी इन फोन को लॉन्च करने के लिए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस का इंतज़ार नहीं करना चाहती है। संभवतः कंपनी को डर है कि मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में नामी कंपनियों के स्मार्टफोन की भीड़ में कहीं उसके प्रोडक्ट खो ना जाएं।
हाल ही मोटो जी7 सीरीज़ के हैंडसेट की ग्राफिक्स से
बनी तस्वीरें सामने आईं थीं। पता चला है कि मोटो जी7 और मोटो जी7 प्लस में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। मोटो जी7 पावर और मोटो जी7 प्ले ट्रेडिशनल नॉच डिजाइन के साथ आएंगे।
Moto G7 और
Moto G7 Plus के पिछले हिस्से पर फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे तो वहीं,
Moto G7 Play और
Moto G7 Power में सिंगल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
अगर पुरानी रिपोर्ट को देखें तो Moto G7 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा। इसके दो वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। मोटो जी7 प्लस में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
मोटो जी7 पावर में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। Moto G7 Play को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 2820 एमएएच बैटरी के साथ लाए जाने की उम्मीद है। चारों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।