2018 के पहले महीने में इन स्मार्टफोन ने दी मार्केट में दस्तक

साल की शुरुआत में सभी कंपनियों की मंशा रही कि उनका प्रोडक्ट बाज़ार में उतरते ही छा जाए। इसी कोशिश में ना सिर्फ नए स्मार्टफोन बल्कि कंपनियों ने बाजार में पहले से उपलब्ध अपने लोकप्रिय फोन के अलग-अलग वेरिएंट भी उतारे। इनमें Moto X4 का 6 जीबी रैम वेरिएंट और Xiaomi Redmi 5 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट प्रमुख है।

2018 के पहले महीने में इन स्मार्टफोन ने दी मार्केट में दस्तक
ख़ास बातें
  • साल 2018 की शुरुआत इन स्मार्टफोन के साथ हुई
  • इनमें से कुछ भारत में तो कुछ दूसरे देशों में हुए लॉन्च
  • नए स्मार्टफोन के अलावा पहले से मौजूद फोन के वेरिएंट भी आए
विज्ञापन
साल 2018 का पहला महीना यूजर को ढेर सारे नए स्मार्टफोन देकर गया। जनवरी 2018 में Nokia, Samsung, LG, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रांड ने अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। कुछ नामी स्मार्टफोन की बात करें तो इस महीने भारतीय बाजार में Samsung Galaxy On7 Prime, Oppo A83 और  Honor 9 Lite लॉन्च हुए। वहीं, LG Tribute Dynasty अमेरिकी बाजार, Nokia 6 (2018) चीनी बाजार और HTC U11 EYEs ताइवान और चीनी बाजार में लॉन्च हुए।

साल की शुरुआत में सभी कंपनियों की मंशा रही कि उनका प्रोडक्ट बाज़ार में उतरते ही छा जाए। इसी कोशिश में ना सिर्फ नए स्मार्टफोन बल्कि कंपनियों ने बाजार में पहले से उपलब्ध अपने लोकप्रिय फोन के अलग-अलग वेरिएंट भी उतारे। इनमें Moto X4 का 6 जीबी रैम वेरिएंट और Xiaomi Redmi 5 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट प्रमुख है।  
आज महीने के आखिरी दिन हम आपको ऐसे ही नए स्मार्टफोन व पहले से मौजूद फोन के लॉन्च हुए अलग-अलग वेरिएंट के बारे में बता रहे हैं...
 

Samsung Galaxy On7 Prime

मिड रेंज सेगमेंट में सैमसंग ने जनवरी में अपना बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 प्राइम भारतीय बाजार में लॉन्च किया। सैमसंग के इस हैंडसेट की अहम खासियत इसमें दिए गए 13 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे हैं। यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल-एचडी पीएलएस टीएफटी डिस्प्ले है। मेटल यूनीबॉडी वाले इस हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 8.5 ओएस पर चलेगा। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के फ्रंट और रियर कैमरे दिए गए हैं। दोनों ही कैमरे एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। दोनों सेंसर में अंतर ऑटोफोकस फीचर का है जो सिर्फ प्राइमरी कैमरे का हिस्सा है। Samsung Galaxy On7 Prime की बैटरी 3300 एमएएच की है। इसके बारे में 21 घंटे के टॉक टाइम का दावा किया गया है।   

इस स्मार्टफोन में 'सैमसंग मॉल' का फीचर भी काफी चर्चा में रहा। यह फीचर यूज़र को रियल लाइफ में तस्वीर लेने की सुविधा देता है, फिर यूज़र उस प्रोडक्ट की पहचान कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट के ज़रिए कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट कर अपना पसंदीदा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।

कीमत: 12,990 रुपये (3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज), 14,990 रुपये (4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज)
 

Honor 9 Lite

जनवरी में हुवावे टर्मिनल के हॉनर ब्रांड ने भारत में चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हॉनर 9 लाइट लॉन्च किया। चार कैमरे का मतलब है कि इस स्मार्टफोन में आपको फ्रंट व रियर पर दो-दो कैमरे मिलेंगे। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित कंपनी की लेटेस्ट ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। हॉनर 9 लाइट में फ्रंट व रियर पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरे वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ ऑटोफोकस के साथ आता है। स्टोरेज की बात करें तो हॉनर 9 लाइट 32 जीबी व 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। दोनों की स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: 10,999 रुपये (3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज), 14,999 रुपये (4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज)
 

Oppo A83

जनवरी में ओप्पो ने पतले किनारे वाले डिस्प्ले से लैस स्मार्टफोन ए83 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। ओप्पो का यह बहुप्रतीक्षित फोन शैंपेन गोल्ड गोल्ड और ब्लैक रंग के विकल्प के साथ आया है। ओप्पो ए83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी है। कंपनी का कहना है कि यह ओप्पो की ए सीरीज का इकलौता स्मार्टफोन है, जिसमें सेल्फी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

कीमत: 13,990 रुपये
 

iVoomi i1 और i1s

जनवरी महीने में ही आईवूमी ने भारत में अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ के नई जेनरेशन वाले डिवाइस आई1 और आई1एस लॉन्च किए हैं। दोनों ही हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। आईवूमी आई1 और आई1एस के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रैम व स्टोरेज को छोड़कर दोनों में कोई और फर्क नहीं है। आई1 को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज जबकि आई1एस को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। बाकी सभी स्पेसिफिकेशन दोनों हैंडसेट में एक जैसे हैं। दोनों में 13 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटीके 6737 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए 720 एमपी1 दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलते हैं। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। दोनों स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। इन स्मार्टफोन में फ्लैश व ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

कीमत: iVoomi i1 5,999 रुपये, iVoomi i1s7,499 रुपये
 

Honor View 10

हॉनर वी10 स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट हॉनर व्यू 10 को जनवरी में भारतीय बाजार के लिए लॉन्च किया गया था।  स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो आई7 को-प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी12 जीपीयू है। स्मार्टफोन में रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप है जो एक 16 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर से लैस है। ये सेंसर अपर्चर एफ/1.8, पीडीएएफ और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। हॉनर वी10 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ एक 13 मेगापिक्सल सेंसर है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। इसमें 3750 एमएएच बैटरी है जिसके 3जी पर 23 घंटे तक का टॉक टाइम और 22 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।

कीमत: 29,999 रुपये
 

Samsung Galaxy A8+ (2018)

जनवरी महीने में दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारतीय मार्केट में अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (2018) को लॉन्च किया है। खासियतों की बात करें तो यह फोन इनफिनिटी डिस्प्ले वाले डिज़ाइन, वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट बॉडी और 6 जीबी रैम से लैस है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर चिप है। इस हैंडसेट में दो फ्रंट कैमरे दिए हैं। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस और अपर्चर एफ/1. के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। डुअल कैमरा सेटअप के अलावा, स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 लेंस के साथ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। गैलेक्सी ए8+ (2018) में एक 3500 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है।

कीमत: 32,990 रुपये
 

Tecno Camon i

चीनी कंपनी 'टेक्नो' ने जनवरी महीने में भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफोन टेक्नो कैमन आई लॉन्च किया था। कंपनी का दावा है कि उसने 'कैमरा फोन' टेक्नो कैमन आई के कैमरे को बेहतर बनाकर आम यूज़र के लिए पेशेवर फोटोग्राफी करना आसान कर दिया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डुअल फ्लैश के साथ और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि टेक्नो कैमन आई के फ्रंट और रियर कैमरे एफ/2.0 अपर्चर और 5पी लेंस की मदद से यूजर को कैसी भी रोशनी में बेहतरीन फोटो क्वॉलिटी देने में सक्षम है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले कैमन आई की बैटरी 3050 एमएएच की है। यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है।
 

कीमत: 8,999 रुपये

Moto X4 (6 जीबी रैम)

जनवरी में ही मोटोरोला ने भारत में अपने मोटो एक्स4 स्मार्टफोन का पावरफुल वेरिएंट लॉन्च किया। नया वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ आया है। मोटो एक्स4 का नया वेरिएंट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन के डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुअल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फ़ी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट फ्लैश मॉड्यूल के अलावा, स्मार्टफोन की ख़ासियत है आईपी-68 रेटिंग यानी डिवाइस धूल व पानी से सुरक्षित रहेगा। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है।

कीमत: 24,999 रुपये
 

OnePlus 5T (सैंडस्टोन व्हाइट वेरिएंट)

कई बार लीक होने के बाद आखिरकार जनवरी में वनप्लस 5टी को वनप्लस स्टोर पर नए अवतार में पेश किया गया। इस ख़ास वेरिएंट में वनप्लस ब्रांड की पहचान बन चुके 'सैंडस्टोन' डिज़ाइन की वापसी हुई। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है।  वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है।

कीमत: करीब 32,999 रुपये
 

Xiaomi Redmi 5 (4 जीबी रैम वेरिएंट)

जनवरी में कंपनी ने रेडमी 5 का ज़्यादा रैम वाला वेरिएंट चीन में शाओमी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया। शाओमी रेडमी 5 की अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, जिससे फोन का स्क्रीन चौंड़ा हो जाता है। और शाओमी के मुताबिक गेम खेलने और वीडियो के लिए यह शानदार है। रेडमी 5 और में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।  रेडमी 5 में एक 3300 एमएएच बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। यह चीन में शाओमी के स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

कीमत: लगभग 11,000 रुपये (4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज)
 

OnePlus 5T (लावा रेड एडिशन)

जनवरी में ही वनप्लस 5टी के नए लावा रेड एडिशन को कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। OnePlus ने स्मार्टफोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है।

कीमत: 37,999 रुपये
 

Samsung Galaxy Note 8 (ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन)

साल 2018 के पहले महीने में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का नया ओलंपिक गेम्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुआ।
कंपनी ने दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में पेश किया। स्पेसिफिकेशन ओरिजिनल गैलेक्सी नोट 8 वाले ही हैं। हालांकि इसमें एक चमकदार व्हाटइट रियर ग्लास है और बाहर की तरफ गोल्ड ओलंपिक रिंग और बटन हैं। यह रिंग एक रॉक गोल्डन फिनिश रिम के साथ आने वाली ओलंपिक टॉर्च से प्रेरित है। इस फोन में  एक सैमसंग एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी के लिए एफ/1.7 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और आपको 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस की बैटरी 3,300 एमएएच की है।

कीमत: 64,999 रुपये
 

Vivo X20 Plus

ख़बरों, टीज़र और सीईएस 2018 में प्रदर्शित किए जाने के बाद, जनवरी में आख़िरकार वीवो ने अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन लॉन्च किया। वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपनी चीन की वेबसाइट पर एक्स20 प्लस यूडी को लिस्ट कर दिया है। फोन में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पहले ही लॉन्च किए जा चुके वीवो एक्स20 प्लस वाले ही हैं।अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, डुअल सिम वीवो एक्स20 प्लस यूडी एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। वीवो एक्स20 प्लस में 3900 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है।

कीमत: करीब 36,100 रुपये
 

InFocus M7s

18:9 आस्पेक्ट रेशियो की स्क्रीन वाले ट्रेंड पर चलते हुए InFocus ने जनवरी में अपना नया स्मार्टफोन इनफोकस एम7s ताइवानी बाजार में लॉन्च किया।  हार्डवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के क्वाड-कोर एमटी3737एच प्रोसेसर पर काम करता है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 3 जीबी रैम दिया गया है और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ज़रूरत पड़ने पर यूज़र 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इनफोकस का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इनफोकस एम7एस में पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा। डुअल कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: लगभग 9,355 रुपये

LG Tribite Dynasty
जनवरी महीने में एलजी ने अपना नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन ट्रिब्यट डायनेस्टी अमेरिका में लॉन्च किया। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी दी गई है। कैमरे की बात करें तो एलजी ट्रिब्यूट डायनेस्टी में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल ऑटो फोकस प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। एलजी का नया हैंडसेट एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है।

कीमत: लगभग 3,800 रुपये
 

Lenovo K320t

जनवरी महीने में कंपनी ने चीन में आधिकारिक तौर पर लेनोवो के320टी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन में एक 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी है। स्मार्टफोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो के320टी में एक डुअल कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/2.0 व एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। वहीं आगे की तरफ़ फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का रियर प्लास्टिक का बना है। लेनोवो का यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: करीब 9,900 रुपये
 

Nokia 6 (2018)

एचएमडी ग्लोबल ने जनवरी महीने में आख़िरकार अपना बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन नोकिया 6 (2018) चीन में लॉन्च किया। स्टोरेज के आधार पर यह फोन 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा। एचएमडी ग्लोबल ने अभी चीन से बाहर दूसरे बाज़ारों में फोन को लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। नए नोकिया 6 में 4 जीबी रैम है। कैमरे की बात करें तो नोकिया 6 (2018) में अपर्चर एफ/2.0, डुअल एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 और 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। नोकिया का नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत: करीब 14,600 रुपये  (32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट) करीब 16,600 रुपये (64 जीबी स्टोरेज)
 

HTC U11 EYEs

एचटीसी ने जनवरी महीने में ताइवान और चीन में अपना लेटेस्ट मोबाइल एचटीसी यू11 आईएस लॉन्च किया। एचटीसी का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर वेरिएंट में आया है। एचटीसी यू11 आईएस एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित एचटीसी सेंस स्किन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम है। कैमरे की बात करें तो यू11 आईएस में फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), ओआईएस, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए एचडीआर एनहेंसमेंट, अपर्चर एफ/2.2 और बोकेह मोड के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में 3930 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।

कीमत: लगभग 32,500 रुपये
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Smartphone, Samsung, Galaxy On7 Prime, Honor 9 Lite
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Ear 3 TWS ईयरफोन जल्द होंगे लॉन्च! कंपनी ने शेयर किया टीजर
  2. 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन Poco C61 की सेल आज से शुरू, यहां से खरीदें
  3. OnePlus Ace 3 Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक
  4. Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च, सिंगल चार्ज में 810 किमी रेंज, जानें क्या कुछ है खास
  5. Hyundai Ioniq 5 EV ने मचाया धमाल! 2.60 लाख यूनिट्स बिके, भारत में इतने लोगों ने खरीदा
  6. Ather Rizta ई-स्कूटर में नहीं मिलेगा स्पीकर, लेकिन कंपनी लॉन्च कर रही है एक स्मार्ट हेलमेट
  7. Realme C65 फोन 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, Galaxy S22 जैसा है डिजाइन!
  8. 27 हजार प्रकाशवर्ष दूर मौजूद विशालकाय Black Hole के मैग्नेटिक फील्ड ने वैज्ञानिकों को चौंकाया!
  9. Google Pixel 9 के रेंडर हुए लीक, नहीं होगा पेरिस्कोप लेंस, XL मॉडल करेगा इस साल वापसी
  10. Vivo V40 SE 5G लॉन्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, ये हैं सभी स्पेसिफिकेशन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »