कई टीज़र और खुलासे के बाद, वनप्लस ने आख़िरकार भारत में अपने वनप्लस 5टी का नया वेरएंट लॉन्च कर दिया है। वनप्लस 5टी के नए लावा रेड एडिशन को कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले वनप्लस 5टी लावा रेड वेरिएंट
चीन में लॉन्च हो चुका है। वनप्लस ने स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी से जुड़ा एक
वीडियो भी साझा किया है। इससे पहले कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन के
मिडनाइट ब्लैक और
स्टार वार्स एडिशन भारत में लॉन्च कर चुकी है।
वनप्लस 5टी लावा रेड एडिशन को
वनप्लस स्टोर पर 37,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प में मिलेगा। लिस्टिंग के मुताबिक, नया लावा रेड एडिशन 20 जनवरी को उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के लिए 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे ओपन सेल होगी। OnePlus 5T Lava Red Edition के लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। इच्छुक ग्राहक
अमेज़न इंडिया पर नोटिफिकेशन पाने के लिए नोटिफाई मी का विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद ईमेल के ज़रिए अपडेट मिलेगा।
लावा रेड वनप्लस 5टी एक चमकदार लाल रंग के रियर पैनल के साथ आता है, जबकि इसमें आगे की तरफ़ काले रंग के बेज़ल हैं। इसके अलावा, नए लावा रेड वेरिएंट में सभी स्पेसिफिकेशन ओरिजिनल मिडनाइट ब्लैक कलर वाले ही हैं।
वनप्लस 5टी के स्पेसिफिकेशन
OnePlus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है।
अब बात OnePlus 5T के कैमरे की। इस बार OnePlus ने स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप को अपडेट करने का फैसला किया है। इस फोन का दो कैमरे वाला सेटअप वनप्लस 5 से काफी अलग है। प्राइमरी सेंसर अब भी वनप्लस 5 की तरह 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.7 है। हालांकि, कंपनी ने इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इसका अपर्चर भी एफ/1.7 है। रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके अलावा 60 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। OnePlus 5T का फ्रंट कैमरा हर लिहाज से वनप्लस 5 वाला ही है। यह भी 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।