लेनोवो ने अपनी के-सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी जानकारी का खुलासा कर दिया है। चीनी कंपनी ने ट्विटर पर एक टीज़र जारी किया है। इस टीज़र में लिखा है, ''हम जानते हैं, आप के-सीरीज़ में और ज्यादा प्रोडक्ट चाहते हैं। क्या आप आने वाले के-सीरीज़ के फोन का नाम पता लगा सकते हैं?''
कंपनी ने यह भी कहा कि के-सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन
'किकऐस पावर' के साथ आएगा। और संकेत दिया गया है कि लेनोवो के6 पावर जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा कंपनी ने ट्विटर पर आने वाले के6 पावर की एक तस्वीर भी पोस्ट की।
लेनोवो भारत में अपनी वाइब और मोटो सीरीज़ के तहत स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इसलिए संभव है कि आधिकारिक तौर पर इस फोन को भारत में लेनोवो वाइब के6 पावर नाम से लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, कंपनी ने अभी फोन के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है।
याद दिला दें, लेनोवो ने
के6 पावर स्मार्टफोन बर्लिन में आयोजित आईएफए 2016 ट्रेड शो में
के6 और
के6 नोट स्मार्टफोन के साथ
लॉन्च हुआ था।के6 पावर स्मार्टफोन डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। फोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इस फोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनोवो के6 में 5.5 इंच फुल एचडी (1920x1090 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह फोन 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी/32 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसके अलावा स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। लेनोवो के6 पावर की सबसे बड़ी ख़ासियत 4000 एमएएच की बैटरी है।
इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस जैसे फ़ीचर है।