चीनी पीसी और स्मार्टफोन निर्माता लेनोवो ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन के6 पावर लॉन्च किया था। इस फोन में 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। लेनोवो के6 पावर की कीमत 9,999 रुपये है। और इसकी बिक्री मंगलवार से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
कोई दोमत नहीं कि 4000 एमएएच की बैटरी लेनोवो के6 पावर की सबसे अहम खासियत है। और यह रिवर्स चार्ज़िंग फ़ीचर के साथ भी आता है, मतलब कि आप इस फोन को पावर बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, लेनोवो के6 पावर इस कैटेगरी का एक मात्र फोन नहीं है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है।
लेनोवो अब तक के3, के4 और के5 नोट लॉन्च कर चुकी है। क्या लेनोवो यह नया के6 पावर बजट स्मार्टफोन शाओमी रेडमी नोट 3, लेईको ले2 और मोटो ई3 पावर को टक्कर दे पाएगा? आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के अहम फ़ीचर के बारे में।
लेनोवो इंडिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के6 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के6 पावर की कीमत 9,999 रुपये है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
लेनोवो के6 पावर को 29 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस जानकारी को सार्वजनिक करने के तुरंत बाद ही लेनोवो ने बताया कि के6 पावर फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
लेनोवो ने अपनी के-सीरीज़ के अगले स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी जानकारी का खुलासा कर दिया है। चीनी कंपनी ने ट्विटर पर एक टीज़र जारी किया है।